JDU बैठक में RCP बोले-पार्टी की मजबूती के लिए काम करुंगा, तो CM नीतीश ने कहा-उपेंद्र कुशवाहा का सपना होगा साकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar945026

JDU बैठक में RCP बोले-पार्टी की मजबूती के लिए काम करुंगा, तो CM नीतीश ने कहा-उपेंद्र कुशवाहा का सपना होगा साकार

Bihar Samachar: कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि वह पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. आरसीपी सिंह के अनुसार, वह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. 

सीएम नीतीश कुमार व उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)

Patna: पटना में आयोजित जदयू ( JDU) पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) की तारीफ की है. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तारीफ करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का सपना जल्द साकार होगा.

कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि वह पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. आरसीपी सिंह के अनुसार, वह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के लिए काम करता रहूंगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी बयान दिया है. कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने किस संदर्भ में बात कही, ये समझना होगा? जो जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है, वही हमारा भी सपना है. जदयू और मजबूत हो, सरकार के काम लोगों के बीच जाएं, यही हम चाहते हैं. 

इसके आगे कुशवाहा ने कहा, 'हमारे और राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच में किसी तरह का मतभेद नहीं है. हमने पार्टी के बैठक के दौरान इस पर अपनी बात कही. हमारी पार्टी के अध्यक्ष आरसीपी सिंह से फोन पर बात हुई. हम लोगों की मुलाकात हुई, साथ में बैठकर हमने चाय पी. हम पहले से प्रदेश का दौरा करते रहे हैं. अब भी कर रहे.'

इसके आगे जदयू नेता ने कहा कि 21 से फिर से वह शाहाबाद के दौरे पर जा रहे हैं. 4 दिन में पूरे शाहाबाद का दौरा करेंगे. बतौर कुशवाहा, आम लोगों तक सरकार के कामों को पहुंचाएंगे.

Trending news