पटना: बिहार में जल्द ही हवाई सेवाओं का बड़े स्तर पर विस्तार होने वाला है. केंद्र सरकार की उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 और ज़िलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के इन 10 जिलों से छोटे विमान की उड़ान सेवा शुरू की जाएगी. इसकी घोषणा 10 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में की गई. बता दें कि बिहार के इन शहरों से हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को बोलियां मिली हैं. इस योजना के शुरू होने के बाद आम लोगों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी तथा उनकी हवाई यात्रा भी काफी आसान हो जाएगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस योजना को सफल बनाने के लिए और हवाई अड्डों के विकास के लिए बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए बिहार के 10 जिलों में आने वाले जिन शहरों का चुनाव किया गया है वो भागलपुर का सुल्तानगंज, सुपौल का वीरपुर, पश्चिम चंपारण का वाल्मीकि नगर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा का राजगीर, पूर्वी चम्पारण का रक्सौल, सारण का छपरा तथा मधुबनी है. इन शहरों से छोटे विमानों का संचालन किया जाएगा, जिससे लोगों को यात्रा करने में काफी आसानी होगी.


ये भी पढ़ें- Khan Sir Health: खान सर ने पटना पुलिस को दिया क्लीन चिट, कहा- कोई दुर्व्यवहार नहीं किया


राज्यसभा में बीजेपी सांसद डॉ. भीम सिंह द्वारा जब इन चयनित क्षेत्रों में तैयार होने वाले हवाई अड्डों से उड़ने वाले विमानों की क्षमता के बारे में पूछा तो नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जवाब देते हुए बताया कि इन हवाई अड्डों पर 20 से कम सीटों वाले विमानों की बोलियां मिली हैं, इसलिए इन शहरों से 20 सीट से कम क्षमता वाले विमान उड़ान भरेंगे. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश का मानना है कि राज्य के हर 200 किलोमीटर पर एक हवाई अड्डा होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!