पटना : नगर थाना क्षेत्र के कोंहवा गांव में एक नवविवाहिता की दहेज को लेकर गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को अपने हिरासत में ले लिया है. मृतका विजेंद्र साह की 22 वर्षीय पत्नी सोनी देवी थी, वहीं पति समेत ससुराल के अन्य लोग घर छोड़ फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
यादोंपुर थाना क्षेत्र के बाबू बिशनपुर गांव निवासी दूधनाथ साह अपनी 22 वर्षीय बेटी सोनी की शादी कोंहवा गांव निवासी राधेश्याम गोड़ के बेटा विजेंद्र साह के साथ 9 मई 2022 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बड़े ही धूमधाम से किया था. शादी में मृतका के परिजनों ने साढ़े तीन लाख नगद समेत बाइक दिया था, जबकि मृतका के ससुराल वालों ने 5 लाख की डिमांड की थी. जिसको लेकर शादी के कुछ दिन बाद ही उसके साथ प्रताड़ना शुरू हो गया. इसके बाद मृतका ने परिजनों को बार-बार अपने पति और ससुराल के व्यवहार के बारे में बताती जिसके बाद मृतका के मायके वाले उसे समझा-बुझाकर मामला शांत करा देते हैं.


महिला के माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
मृतक महिला के माता-पिता ने बताया कि ससुराल में बेटी के साथ मारपीट होती थी. हर बार बेटी को समझाकर वापस ससुराल भेज दिया करते थे. बेटी के ससुराल के सदस्य रोजाना बेटी के साथ मारपीट करते थे. माता पिता का आरोप है कि बेटी को ससुराल वालों ने ही मारा है. जो एक दम गलत है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.


घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि कोंहवा गांव में नवविवाहिता का शव मिला है. परिजनों ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में सास को गिरफ्तार किया गया है. वही बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


इनपुट- मदेश तिवारी


ये भी पढ़िए- रांची में सात अक्टूबर को होगी जेएमएम की बैठक, बन सकती है ये रणनीति