MP News: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है. एक हादसा भोपाल एयरपोर्ट रोड पर हुआ जबकि दूसरा जबलपुर में हुआ जहां एक कार ने छह लोगों को रौंद दिया.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर हादसे हुए. भोपाल में एयरपोर्ट रोड पर लोडिंग ऑटो बोरवेल मशीन से टकरा गया जिसमें दो लोगों की जान चली गई, वहीं जबलपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इन दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हैं. सड़क पर हुई दो अलग-अलग घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें: भगवान से डरता है ये चोर! नहीं चुराए चांदी के बर्तन! वजह जानकर पुलिस भी रह गई सन्न
भोपाल में बोरवेल मशीन से लोडिंग ऑटो की भिडंत
कोहेफिजा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक लोडिंग ऑटो तेज रफ्तार बोरवेल मशीन से टकरा गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि हादसा एयरपोर्ट रोड पर हुआ. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने जब गाड़ी के अंदर देखा तो 4 युवक खून से लथपथ मिले, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें: MP में कोहरे का कहर, सर्द हवाएं कर रहीं परेशान! इस दिन से मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत
जबलपुर में तेज रफ्तार का कहर
उधर, जबलपुर में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एसबीआई चौक पर एक कार ने 6 लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद विजय नगर थाना पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया है. यह दूसरा हिट एंड रन हादसा था, इससे पहले गोराबाजार में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.