Bihar News : अभिनेत्री रश्मि देसाई के लिए नवरात्रि का मतलब सिर्फ फैंसी कपड़े पहनना नहीं बल्कि गरबा करना भी है. अभिनेत्री नृत्य प्रेमी हैं, और उन्‍हें इस समय का हमेशा इंतजार रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अभिनेत्री रश्मि देसाईने कहा कि नवरात्रि आ गई है और मैं वास्तव में शांत नहीं रह सकती है. जब मैं यह कहती हूं तो विश्वास करें, पिछले कुछ वर्षों में मैंने गरबा के हर चरण में महारत हासिल कर ली है. मेरे अंदर का नृत्य प्रेमी हमेशा साल के इस समय का इंतजार करता है और मैं मुझे यह पसंद है.


अभिनेत्री ने कहा कि मेरे लिए नवरात्रि का मतलब अपने परिवार और दोस्तों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना है. ठीक यही मैं इस साल भी करने जा रही हूं. भगवान की कृपा और आशीर्वाद से यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक अच्छा साल रहा है. भगवान का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे.


रश्मि को हाल ही में शोएब इब्राहिम के साथ उनके म्यूजिक वीडियो 'प्यार एदा दा' के लिए बहुत प्यार और सराहना मिली.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए-  17 october 2023 Horoscope: आज से इन 4 राशि के लोगों की चमकने वाली है किस्मत, भगवान हनुमान की बरसेगी कृपा