किस बीमारी से जूझ रहे वशिष्ठ नारायण सिंह? नीतीश कुमार-ललन सिंह ने की मुलाकात
Vashistha Narayan Singh News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह ने वशिष्ठ नारायण सिंह से उनके पटना आवास पर मुलाकात की.
पटना: Vashistha Narayan Singh News: बिहार जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत खराब ठीक नहीं है. उन्हें आज शाम पांच बजे बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाएगा. यहां दिल्ली एम्स में उनका इलाज होगा. बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका पटना में ही इलाज चल रहा था, लेकिन आज उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई.
नीतीश कुमार और ललन सिंह ने की मुलाकात
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने वशिष्ठ नारायण सिंह से उनके पटना आवास पर मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर वशिष्ठ नारायण सिंह को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स (AIIMS) भेजा जा रहा है.
गैस की समस्या से पीड़ित हैं वशिष्ठ नारायण
बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह अभी गैस की समस्या से पीड़ित हैं. गौरतलब है कि वशिष्ठ नारायण सिंह ने लंबे समय तक बिहार में जदयू के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन साल 2021 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा को बिहार जदयू का अध्यक्ष बनाया गया था.
वशिष्ठ नारायण सिंह को नीतीश कुमार की करीबी बताया जाता है. वह साल 2012 से लगातार राज्यसभा में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 24 अक्टूबर, 1947 में बिहार के हाजीपुर में जन्में वशिष्ठ नारायण सिंह (74) जनता पार्टी और समता पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार: सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत खराब, एयर एंबुलेंस से लाया जा रहा दिल्ली
(इनपुट-शैलेंद्र सिंह)