जौहरी की तरह ट्रंप चुन रहे अपनी टीमें, हार्ट सर्जन को दिया अमेरिका में सबसे जिम्मेदारी वाला पद
Advertisement
trendingNow12522539

जौहरी की तरह ट्रंप चुन रहे अपनी टीमें, हार्ट सर्जन को दिया अमेरिका में सबसे जिम्मेदारी वाला पद

Dr Mehmet Oz to run Medicare and Medicaid services: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप जबसे राष्टपति चुनाव जीते हैं, तबसे अपनी कैबिनेट में लोगों को चुन रहे हैं, शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने उन लोगों को खूब मौका दे रहे हैं, जो उनके समर्थक रहे हैं और वह अपने फील्ड में मास्टर रहे हो, तभी तो ट्रंप ने एक हार्ट सर्जन को देश की बड़ी जिम्मेदारी दे दी. 

जौहरी की तरह ट्रंप चुन रहे अपनी टीमें,  हार्ट सर्जन को दिया अमेरिका में सबसे जिम्मेदारी वाला पद

donald trump: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में आंधी लाने वाले डोनाल्‍ड ट्रंप अपने कैबिनेट में भी ऐसे लोगों को शामिल कर रहे हैं, जो नाम हैरान कर रहे हैं. निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को हार्ट सर्जन डॉ मेहमत ओज को अमेरिका के लाखों बुजुर्ग, गरीब और दिव्यांग लोगों के स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम की निगरानी करने वाली एजेंसी का प्रमुख चुना. अपनी कैबिनेट का चयन कर रहे ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट के अधिकारी होवार्ड लुटनिक को वाणिज्य विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है.

ट्रंप ने क्यों दिया ये पद
ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘डॉ ओज लोगों को रोग रोकथाम के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से काम करेंगे ताकि हमें हमारे महान देश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च होने वाले प्रत्येक डॉलर के विश्व में सर्वश्रेष्ठ परिणाम मिलें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे देश की सबसे खर्चीली सरकारी एजेंसी के भीतर बर्बादी और धोखाधड़ी को भी कम करेंगे, जिस पर हमारे देश के स्वास्थ्य खर्च का एक तिहाई व्यय होता है और हमारे पूरे राष्ट्रीय बजट का एक चौथाई खर्च होता है.’’

कौन हैं डॉ मेहमत ओज? 
टेलीविजन पर एक वार्ता शो के प्रस्तोता रह चुके ओज ने अमेरिकी सीनेट की सदस्यता के लिए पेन्सिल्वेनिया में 2022 में चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. वह ट्रंप के मुखर समर्थक रहे हैं और पिछले कुछ दिन में उन्होंने देश की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी ‘स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग’ के लिए रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर के नामांकन के प्रति समर्थन जताया है.

क्या मिली जिम्‍मेदारी?
ओज सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेस के प्रशासक के नाते केनेडी के अधीन काम करेंगे. सीनेट की मुहर लगने के बाद ओज ‘मेडिकेड, मेडिकेयर एंड अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार होंगे. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रूथ सोशल’ पर घोषणा की कि ‘‘लुटनिक हमारे टैरिफ और व्यापार एजेंडा की अगुवाई करेंगे और उन पर अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय की अतिरिक्त प्रत्यक्ष जिम्मेदारी होगी. इनपुट भाषा से भी

Trending news