Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश की राजधानी पटना के जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर विशेषज्ञ समूह से ऑक्सीजन ऑडिट कराने का आग्रह किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वाथ्य विभाग के प्रधान सचिव को पटना जिलाधिकारी द्वारा बुधवार को लिखे गए उक्त पत्र में कहा गया है कि 'पटना जिला में कोरोना के संक्रमण की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है. कोविड मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसमें बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन की मांग की जा रही है जिसकी आपूर्त्ति उपलब्ध सीमित संसाधनों के तहत यथासंभव किया जा रहा है.'


ये भी पढ़ें- Bihar: कोरोना काल में लोगों की बढ़ी मुसीबतें! 1 मई से नहीं होगा Vaccination


पत्र में कहा गया है कि 'जिले में उपलब्ध ऑक्सीजन उत्पादन की कुल क्षमता अधिकतम 7,000 सिलेंडर प्रतिदिन की है. जिला, अनुमंडल एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्‍थ सेन्टर की मांग जोड़ने के बाद तथा गैर कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन शामिल करने के बाद ऑक्सीजन की कुल मांग की तुलना में उपलब्धता काफी कम हो जाती है.'


इसके लिए उद्योग विभाग से प्रतिदिन 1,770 अतिरिक्त सिलेंडर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है.


ये भी पढ़ें- Bihar में कोरोना केस बढ़ने के बीच बढ़ी Lockdown की मांग! विपक्ष ने नीतीश सरकार पर बोल हमला


(इनपुट- भाषा)