नवादाः बिहार के नवादा जिले के परना डाबर थाना क्षेत्र के बागेशरी गांव में पिछले तीन चार महीने से जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मे हिंसक झड़प हुई. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. अधिवक्ता के घर मे घुसकर दबंगों ने मारपीट की जिसमें दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए. जहां पत्नी, पुत्री सहित 4 लोगों को पावापुरी एम्स रेफर कर दिया गया.

 

वहीं बीच बचाव करने आई पड़ोस की एक महिला भी जख्मी हो गयी. जिसे इलाज के लिए सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ साथ रजौली, मेसकौर, सिरदला थाना सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में पहुंची. मौके पर रजौली एसडीएम, बीडीओ, सीओ सहित कई वरीय अधिकारी गांव पहुंचे. भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए भारी तनाव की स्थिति बनी हुई थी.

 

वहीं स्थानीय प्रशासन पूरे मामले में मूकदर्शक बनी रही. मंगलवार को फसल पटवन को लेकर दोनो पक्षो में भयंकर मारपीट हुई. जिसमें दो महिला अनिता देवी और चंपा देवी के साथ राजेश चौधरी बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. घटना के बाद पीड़ित के शिकायत पर दर्जनों लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद दर्जनों लोगों के साथ रजौली अनुमंडल कोर्ट के अधिवक्ता अनूप कुमार के घर पर चढ़ जानलेवा हमला कर दिया गया. जिसमे घर पर मौजूद महिलाओं और बच्चों को पीटा गया. वकील के परिवार के घटना को अंजाम दे कर भागते हमलावरों को लोगों ने घेर लिया. जान बचाने को लेकर दर्जनों हमलावर एक घर मे घुस कर दरवाजा बंद कर लिया.

 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही परना डाबर पुलिस बागेशरी गांव पहुंच कर ग्रामीणों से घिरे हमलावरों को सुरक्षित बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि अधिकांश लोग मेसकौर, वजीरगंज, फतेहपुर, अतरी आदि दूसरे थाना क्षेत्र के है. जो बागेशरी गांव बुधवार की देर रात दीपक चौधरी के घर पहुंचे थे और अधिवक्ता के घर पर चढ़ हमला बोलते हुए घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से सघन पूछताछ कर रही है.

Inpur- Yeswent Sinha