पटना: बिहार के आरा में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद जिला प्रशासन ने बुधवार शाम 11 लोगों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एडीजीपी, कानून व्यवस्था, और मुख्य पुलिस प्रवक्ता जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा, 'जिला मजिस्ट्रेट राजकुमार और एसपी संजय सिंह घटनाओं की जांच कर रहे हैं. 11 लोगों के खिलाफ दो क्रॉस प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
उन्होंने कहा, 'पहली प्राथमिकी में, 3 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जबकि एक अन्य प्राथमिकी में आठ लोगों पर दंगा करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.'


नूपुर शर्मा की पोस्ट पर विवाद
आरा की घटना मंगलवार शाम की है, जब पैगंबर पर बीजेपी की बर्खास्त प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पोस्ट को लेकर दीपक कुमार और रईस खान के बीच जुबानी जंग हो गई. दीपक कुमार ने शर्मा के पोस्ट का समर्थन किया था. 


क्या हुआ विवाद?
मंगलवार को टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया इलाके में एक चाय की दुकान पर दोनों की मुलाकात के दौरान रईस ने दीपक कुमार से अपने बयान को सही नहीं ठहराने को कहा. उन्होंने उससे उस पोस्ट को हटाने के लिए भी कहा, जिसे दीपक कुमार ने मना कर दिया था, जिसके कारण विवाद हुआ. इसके बाद रईस ने समुदाय के अपने दोस्तों को बुलाया, जिन्होंने आकर दीपक कुमार के साथ मारपीट की.


बता दें कि नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. नुपुर की टिप्पणी को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बवाल हुआ था. 


(आईएएनएस)