पटना: Ramai Ram Death: राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम का आज निधन हो गया. उन्होंने 78 वर्ष की उम्र में आज अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार थे और पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. रमई राम के निधन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके दुख जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी ने जताया दुख
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने लिखा, 'वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे रमई राम के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वो एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति ॐ.'



सियासी जगत में शोक की लहर
रमई राम के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री सम्राट चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, मदन सहनी, लेसी सिंह, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, कृष्णनंदन वर्मा, कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंदन बागची ने शोक जताया है. 


बोचहा से 9 बार चुने गए विधायक
बता दें कि रमई राम का जन्म 1 जनवरी 1944 को बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था. वह बोचहा सीट से 9 बार विधायक चुने गए थे.  वह जनता दल, कांग्रेस, लोक दल, जनता पार्टी, हिंदुस्तानी शोषित दल और राष्ट्रीय जनता दल में रहे.


बेटियां भी सियासत में
जानकारी के अनुसार, रमई राम की बेटी गीता कुमारी भी बिहार विधान परिषद की सदस्य और मंत्री रह चुकी हैं. जबकि उनकी दूसरी बेटी रेखा देवी भी एमएलसी रह चुकी हैं.