Patna: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) का समय नजदीक आ रहा है. इस वजह से राज्य निर्वाचन आयोग  (state election commission) के निर्देश पर जिलों में चुनाव संबंधी तैयारियां और तेजी से शुरू कर दी गई है. इस बार छह लाख से अधिक मतदानकर्मियों की तैनाती की जाएगी. जिसके लिए सभी जिलों में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सरकारी कार्यालयों में तैनात कर्मियों की सूची बनाई जा रही है, ताकि उनकी अलग-अलग बूथों पर तैनाती की जा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार करीब एक लाख 14 हजार मतदान केंद्रों का गठन इस बार किया जाएगा. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्येक बूथ पर छह मतदानकर्मियों की तैनाती भी होगी. जिसमे पीठासीन पदाधिकारी की संख्या एक, मतदान पदाधिकारी-1 व मतदान पदाधिकारी-2 की संख्या एक-एक तथा मतदान पदाधिकारी-3 की संख्या तीन होगी. 


आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान दल की नियुक्ति करते समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत/निर्वाची पदाधिकारी प्रथम मतदान पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर अपरिहार्य कारणों से उनके अनुपस्थित रहने पर पीठासीन पदाधिकारी के कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्राधिकृत कर सकेंगे.इसके अलावा पीठासीन पदाधिकारी मतदान दल के अन्य सदस्यों से लगातार संपर्क में बने रहेंगे. EVM की प्राप्ति से लेकर मतदान की समाप्ति तक सामूहिक उत्तरदायित्व के बाद EVM एवं अन्य कागजातों को जमा करने के नियमों का पालन करेंगे. बता दें कि राज्य इस बार ईवीएम और बैलेट बॉक्स दोनों माध्यमों से पंचायत चुनाव हो रहे हैं.


 



'