बिहार में पंचायत चुनाव पर सस्पेंस खत्म, 11 चरणों में होगा मतदान, जानें पूरा Schedule
Advertisement

बिहार में पंचायत चुनाव पर सस्पेंस खत्म, 11 चरणों में होगा मतदान, जानें पूरा Schedule

Bihar News: नीतीश कुमार की सरकार ने कैबिनेट बैठक में कुल 17 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. इसमें से एक प्रमुख फैसला सरकार ने पंचायत चुनाव (Panchayat chunaw) को लेकर लिया है.

बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव होगा (फाइल फोटो)

Patna: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) हुई. इस बैठक में कुल 17 अहम प्रस्तावों पर राज्य सरकार ने मुहर लगाई है. इसमें से एक प्रमुख फैसला सरकार ने पंचायत चुनाव (Panchayat chunaw) को लेकर लिया है. राज्य में 11 चरण में पंचायत चुनाव कराने पर सरकार ने मुहर लगा दी है.

इसके साथ ही बिहार सरकार ने ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. 11 चरणों में चुनाव होंगे, जिसकी अधिसूचना 24 अगस्त को जारी होगी और संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक, 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसी प्रकार जानें दूसरे से लेकर 11वें चरण तक के मतदान की क्या तारीख सरकार ने घोषणा की है. 

तारीख        चुनाव का चरण

29 सितंबर,    दूसरा चरण

आठ अक्टूबर   तीसरा चरण

20 अक्टूबर     चौथा चरण

24 अक्टूबर     पांचवा चरण

तीन नवंबर    छठा चरण

15 नवंबर      सातवां चरण

24 नवंबर       आठवां चरण

29 नवंबर       9वें चरण

आठ दिसंबर    10वें चरण

12 दिसंबर       11वें चरण के मतदान होंगे. 

Trending news