Patna:बिहार (Bihar) में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दानापुर के रूपसपुर में पटना एम्स (Patna AIIMS) के एक डॉक्टर ने ट्रैफिक पुलिस (traffic police) को कार की बोनट से घसीटा. इस घटना के बाद डॉ. कमलेश गुंजन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिये क्या है मामला 


दरअसल, ये मामला पटना के रूपसपुर में स्थित आरओबी के नीचे का है. यहां पर ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाही निलेश कुमार और दिग्विजय कुमार तैनात थे.इस दौरान रॉन्ग साइड से डॉ. कमलेश अपनी होंडा सिटी कार लेकर आ रहे थे. इस दौरान दोनों सिपाहियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर ने अपनी गाड़ी को नहीं रोका. जिसके बाद एक सिपाही तो अपनी जान बचाने के लिए अलग हट गया लेकिन एक सिपाही नहीं हटा. जिसके बाद डॉक्टर ने अपनी कार की स्पीड बढ़ा दी. 900 मीटर दूर जाने पर सड़क पर मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर डॉक्टर ने कार रोकी. 


ये भी पढ़े: बिहार: मंत्री मदन सहनी ने की इस्तीफे की पेशकश, विभाग के अपर मुख्य सचिव पर लगाया ये आरोप  


मामला दर्ज किया गया 


ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही को बोनट पर घसीटने की वजह से डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उनके खिलाफ कमलेश गुंजन के खिलाफ गलत तरीके से कार चलाने और सरकारी काम में बाधा डालने के लिए FIR दर्ज की गई है. उनकी कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


(इनपुट-इस्तियाक खान)


 



'