बिहार: मंत्री मदन सहनी ने की इस्तीफे की पेशकश, विभाग के अपर मुख्य सचिव पर लगाया ये आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar932666

बिहार: मंत्री मदन सहनी ने की इस्तीफे की पेशकश, विभाग के अपर मुख्य सचिव पर लगाया ये आरोप

Bihar News: मंत्री मदन सहनी ने कहा कि राज्य सरकार में विधायक मंत्री की नहीं सुनी जा रही है.

 

मंत्री मदन सहनी ने की इस्तीफे की पेशकश

Patna:  बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां प्रदेश सरकार के मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफे की पेशकश की है. मंत्री ने इस्तीफा के लिए विभाग के एक बड़े अधिकारी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है. 

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार में विधायक मंत्री की नहीं सुनी जा रही है. भ्रष्टाचार और अफसरशाही चरम पर है. उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का मन बना लिया है. अब आगे मैं एक विधायक के रूप में काम करूंगा. 

गौरतलब है कि दिल्ली से लौटने के बाद तेजस्वी ने कुछ माह में ही सरकार गिरने की बात कही थी. ऐसे में मंत्री के इस्तीफे की पेशकश के बाद निश्चित तौर पर सरकार की चुनौती बढ़ेगी और नीतीश कुमार के सामने अब लगातार एनडीए के घट रहे विधायकों की संख्या के बीच सरकार बचाने की चुनौती होगी. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं दरभंगा Parcel Blast के तार, NIA के शिकंजे में दो आतंकवादी

इसके साथ ही एक और खबर सामने सामने आ रही है कि गोपालगंज के बैकुंठपुर से दो बार विधायक रहे मंजीत सिंह को 2020 में पार्टी से टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने जदयू से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय चुनाव लड़े थे. मंजीत सिंह चुनाव नहीं जीत सके, लेकिन सहयोगी भाजपा के कब्जे से भी बैकुंठपुर सीट निकल गयी थी. राजद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी.

अब राजनीतिक रूप से हांसिये पर चल रहे मंजीत सिंह ने राजद में जाने का फैसला लिया, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप किया और मंजीत सिंह को मनाने का जिम्मा मंत्री लेसी सिंह को सौंपा, जो पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और जदयू नेता राणा रणधीर सिंह के साथ गोपालगंज गयीं और वहां मंजीत सिंह को मुख्यमंत्री का पैगाम दिया, जिसके बाद मंजीत सिंह मान गये. अब वो राजद में नहीं जायेंगे.

Trending news