Bihar Teacher Exam: बिहार शिक्षक भर्ती एग्जाम आज से, एक वैध आईडी प्रूफ ले जाना जरूरी, स्मार्ट वाच बैन, जानें नियम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1838838

Bihar Teacher Exam: बिहार शिक्षक भर्ती एग्जाम आज से, एक वैध आईडी प्रूफ ले जाना जरूरी, स्मार्ट वाच बैन, जानें नियम

बिहार में शिक्षकों के एक लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती होनी है. इसको लेकर एग्जाम आज से शुरू होने जा रहे हैं. ये एग्जाम  25 और 26 अगस्त को भी होंगे. इस एग्जाम में आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. इसको लेकर पूरे राज्य में करीब 850 सेंटर बनाए गए हैं.

 (फाइल फोटो)

Bihar Teacher Exam: बिहार में शिक्षकों के एक लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती होनी है. इसको लेकर एग्जाम आज से शुरू होने जा रहे हैं. ये एग्जाम  25 और 26 अगस्त को भी होंगे. इस एग्जाम में आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. इसको लेकर पूरे राज्य में करीब 850 सेंटर बनाए गए हैं. राजधानी पटना में ही 40 सेंटर बनाए गए हैं. इस एग्जाम में  31 हजार के आसपास  बिहार से बाहर के अभ्यर्थी भी हिस्सा लेंगे. 

जानें कितने बजे होगी एंट्री 

ये एग्जाम दो पालियों में होगा. पहली पाली का समय 10 बजे से 12 बजे है. ली पाली में 9 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी. जबकि दूसरी पाली में 3.30 बजे से 5.30 तक एग्जाम होगा. इस दौरान 1 बजे से एंट्री ले सकते हैं. जबकि दूसरी पाली के लिए  2.30 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी. 

जानें जरूरी गाइडलाइन 

  • एग्जाम सेंटरों पर धारा 144 लागू कर दी गई है

  • आप अपने एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक एक्स्ट्रा फोटो भी जरूर ले कर जाएं.

  • इसके अलावा आप को अपनी एक वैध आईडी प्रूफ भी लेकर जाना जरूरी है

  • एग्जाम सेंटर पर मार्कर, ब्लेड, रबड़, मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही है.

  • आप एग्जाम सेंटर पर ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्मार्ट वाच नहीं ले जा सकते हैं.

  • किसी तरह का दुर्व्यवहार करने की स्थिति में इस एग्जामके अलावा अगले 5 साल तक की समस्त परीक्षा से 3 वर्षों के लिए बीपीएससी की परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा

  • क्वेश्चन पेपर सीधे परीक्षा केंद्र पर ही भेजे जाएंगे.

  • सभी चीजों की वीडियो रिकॉर्डिंग जाएगी. 

  • एग्जाम होने के बाद ओएमआर शीट को सीलबंद किया जाएगा.

  • सभी अभ्यर्थी प्रति पाली प्रवेश-पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं. परीक्षाके दौरान वीक्षक के सामने साइन कर इसे दे दें.

  • सभी एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एग्जाम के दौरान सब कुछ लाइव देखा जा सकता है.

  • एग्जाम सेंटर पर मोबाइल जैमर लग गए हैं. 

Trending news