Bihar second richest man Ravindra Kishore Sinha: रविंद्र किशोर सिन्हा बिहार के दूसरे सबसे अमीर आदमी है. बता दें कि 1974 में रविंद्र किशोर सिन्हा ने SIS (Security & Intelligence Services) की स्थापना की, जो अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर (40 करोड़ रुपये) है.
Trending Photos
Bihar Top Richest Person: बिहार अपनी समृद्ध संस्कृति, ज्ञान और राजनीतिक ताकत के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां के लोग हर क्षेत्र में आगे हैं, चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री हो, बिजनेस, राजनीति या प्रशासन हो. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हम आपको बिहार के उन सबसे अमीर लोगों के बारे में बताएंगे, जिनका जन्म बिहार में हुआ और जो अब देश और दुनिया में बड़े धनवानों में गिने जाते हैं. बिहार के सबसे अमीर व्यक्ति अनिल अग्रवाल हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 4 बिलियन डॉलर (3280 करोड़ रुपये) है. इसके बाद दूसरे स्थान पर हैं रविंद्र किशोर सिन्हा जो एक पत्रकार, राजनेता और सुरक्षा विशेषज्ञ हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर (40 करोड़ रुपये) है.
कौन हैं रविंद्र किशोर सिन्हा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के अमीर व्यक्तियों की सूची में पहले नंबर पर अनिल अग्रवाल और दूसरे नंबर पर रविंद्र किशोर सिन्हा हैं. 1974 में रविंद्र किशोर सिन्हा ने SIS (Security & Intelligence Services) की स्थापना की, जो अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी है. खास बात यह है कि उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर मात्र 250 रुपये की पूंजी से इस व्यवसाय की शुरुआत की थी.
रविंद्र किशोर सिन्हा का करियर कैसे शुरू हुआ?
रविंद्र किशोर सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकार के रूप में की थी. 1971 में उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध को कवर किया था. इस युद्ध के बाद कई युवा सैनिकों को मामूली विकलांगता के कारण सेना से बाहर होना पड़ा. ऐसे सैनिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से रविंद्र किशोर सिन्हा ने पटना में एक गैरेज में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (SIS) की शुरुआत की. शुरुआत में उन्होंने सेना से रिटायर हुए 14 जवानों को 400 रुपये के मासिक वेतन पर अपने बिल्डर मित्र की इमारतों पर गार्ड के रूप में तैनात किया.
SIS कंपनी में कितने लोग काम करते हैं?
रविंद्र किशोर सिन्हा का यह बिजनेस वेंचर परोपकारी उद्देश्य के साथ शुरू हुआ था और इतना सफल रहा कि आज SIS एक अग्रणी सिक्योरिटी सर्विस कंपनी बन गई है. SIS आज भारत के अलावा सिंगापुर, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी सेवाएं देती है. यह कंपनी आवासीय परिसर से लेकर बैंकों तक को सुरक्षा सेवाएं मुहैया कराती है. SIS की वेबसाइट के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू 11,346 करोड़ रुपये है और इसके 374 ब्रांच हैं. कंपनी में 2,83,000 कर्मचारी काम करते हैं.
ये भी पढ़िए- Bihar Top Richest village: बिहार का ये है सबसे अमीर गांव? जहां दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स आए थे