बिहार से बड़ी खबर: सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, 4 पुलिसकर्मी हुए घायल
रविवार रात केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे. वहां से पटना लौटने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में सूरक्षाकर्मियों की गड़ी पलट गई.
पटना : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले की गाड़ी डुमराव के मठीला- नारायणपुर पथ के नहर में पटल गई. इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल है,सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में ड्राइवर की सूझबूझ से केंद्रीय मंत्री की जान बच पाई है. बता दें कि तीन दिन पहले भी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की सुरक्षा में कमी देखी गई थी, यहां पर ही जान बाल-बाल बच पाई थी.
गाड़ी पलटने से हुआ हादसा
बता दें कि रविवार रात केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे. वहां से पटना लौटने के क्रम में डुमराव के मठीला-नारायणपुर पथ के सड़की पुल के नहर में सूरक्षाकर्मियों की गड़ी पलट गई. इस गाड़ी के पीछे ठीक केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपनी इनोवा गाड़ी में सवार थे. इनके ड्राइवर के सूझबूझ से गाड़ी को नियंत्रित किया और केंद्रीय मंत्री की जान बचा ली.
घटना में चार पुलिसकर्मी हुए घायल
नहर में जो गाड़ी पलटी थी उसमें ड्राइवर समेत चार सूरक्षाकर्मी सवार थे. गाड़ी पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल है. केंद्रीय मंत्री ने अन्य लोगों की मदद से सभी घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.
केंद्री मंत्री पर तीन दिन पहले भी हुआ था हमला
बता दें कि तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर पत्थरबाजी हुई थी. इस घटना में केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बचे. यहां पर भी एस्कॉर्ट और सुरक्षाकर्मी की चूक दिखी गई थी.