Vaishali News: वैशाली जिले के सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़, मौत के बाद बवाल, इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा
Vaishali Sadar Hospital: बिहार के वैशाली जिले के सदर अस्पताल में बीते दिन बुधवार की रात एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई.
वैशाली: Vaishali Sadar Hospital: बिहार के वैशाली जिले के सदर अस्पताल में बीते दिन बुधवार की रात एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. सदर अस्पताल में तैनात गाड़ी के साथ भी उन्होंने मारपीट किया और डॉक्टर और इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मी की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड छोड़कर फरार हो गए.
अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस को भी उग्र परिजनों ने सैकड़ों की संख्या में सरकारी गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिसकर्मी भी भाग खड़े हुए. उसके बाद परिजन शव को अपने साथ लेकर अस्पताल परिसर से भाग खड़े हुए. उसके बाद पूरे अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
अस्पताल में आ रहे इलाज के लिए मरीज और उनके परिजनों को बिना इलाज के घर लौटना पड़ रहा है. कर्मचारी और डॉक्टर ने इमरजेंसी वार्ड में इलाज करना बंद कर दिया है. बताया जाता है कि हंगामा करने वाले मरीज के परिजनों और अन्य लोगों की संख्या 20 से 30 के आसपास होगी. घटना के बाद भारी संख्या में हाजीपुर सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती की गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार पर भारी गुजरा जनादेश से विश्वासघात का एक साल वाला महागठबंधन: सुशील मोदी
सदर अस्पताल में हंगामे के बाद वहां का तोड़फोड़ का इमरजेंसी वार्ड का वीडियो भी वायरल हो रहा है. तोड़फोड़ के बाद बिखरी पड़ी दवाइयां, ऑक्सीजन मशीन, टूटे-फूटे बेड, चिकित्सा कक्ष में बिखरी डॉक्टर की टेबल, कुर्सी बिखरी पड़ी नजर आ रही है.
इनपुट-रवि मिश्रा
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी को बताया पीएम मैटेरियल, कहा- वे देश के प्रधानमंत्री बने