Bihar Weather Update: बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य में ज्यादातर हिस्सों में पछुआ और उत्तरी पछुआ हवाओं की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य के तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांका का न्यूनतम तापमान रहा सबसे कम
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार के दिन राजधानी समेत राज्य के लगभग 21 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि राज्य के 6 जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसमें वाल्मीकि नगर, सुपौल, खगड़िया, सबौर, बांका आर पूर्णिया शामिल हैं. बुधवार के दिन बांका में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां पर न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. बांका बुधवार को राज्य में सबसे ठंडा रहा. वहीं, राजधानी पटना में 14.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. 


पांच दिनों तक रहेगा मौसम शुष्क
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार गुरुवार के दिन राज्य के उत्तरी जिलों में धुंध रहने की संभावना बनी हुई है. जिसमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सुपौल, फारबिसगंज, पूर्णिया, किशनगंज, सीतामढ़ी समेत कई इलाके शामिल हैं. इसके अलावा राज्य में पछुआ हवाओं की रफ्तार लगभग 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा पछुआ हवाओं के चलते राज्य का मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बने रहने की संभावना है. जिसके कारण तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 


कई जिलों के न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी
वहीं, बुधवार के दिन सारण में 16.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा सुपौल में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस, फारबिसगंज में 18.0 डिग्री सेल्सियस, कटिहार में 14.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि कई जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. जिसमें पटना, गया, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, सारण, सिवान, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर शामिल है. 


ये भी पढ़िये: जहानाबाद में कर्ज से परेशान महिला ने आत्महत्या की कोशिश, सूदखोरों के डर से पुलिस में शिकायत नहीं