Bihar Weather Update: गया (Gaya Weather News) जिला के गया सदर, बेलागंज, वजीरगंज, मानपुर, बोधगया, टनकुप्पा, फतेहपुर, टेकारी, गुरारू में लोगों से शाम 6 बजे तक घर से नहीं निकलने की अपील की गई है.
Trending Photos
Patna: बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने अलर्ट जारी कर राज्य के कई क्षेत्रों में भारी वज्रपात की चेतावनी (Thunderstorms) की है. आपदा प्रबंधन विभाग ने पटना, धनरूआ, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हीनबजार, बिक्रम प्रखंड में अलर्ट जारी कर इस क्षेत्र के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
विभाग द्वारा इन क्षेत्रों के लोगों के लिए शाम 06:00 तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, गया (Gaya Weather News) जिला के गया सदर, बेलागंज, वजीरगंज, मानपुर, बोधगया, टनकुप्पा, फतेहपुर, टेकारी, गुरारू, परैया, खिजरसराय, अत्तरी, बथानी, मोहड़ा, गुरूआ, आमस, बांके बाजार, इमामगंज, डुमरिया, प्रखंड के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.
गया के लोगों से भी शाम 6 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. वहीं, शाम 06:30 तक के लिए जहानाबाद जिला के जहानाबाद, मखुदमपुर, घोसी, मोदनगंज, काको, हुलासगंज, रतनी फरीदपुर प्रखंड के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही, लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.