Train Route Change: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद बिहार के इन ट्रेनों का बदला गया रूट, यहां देखें डिटेल
Train Route Change: उत्तर प्रदेश के गोंडा में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रहस्त होने के बाद रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. यहां देखें उनके लिस्ट.
पटना: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर आज मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 3 AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है. जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के बाद रेलवे के दुर्घटना राहत यान तथा चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं रेल यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नं. भी जारी किया किये गए हैं,
सोनपुर : 06158262299
हाजीपुर : 8252912078
बरौनी : 8252912043
समस्तीपुर : 8102918840, 06274232131
वाणिज्य नियंत्रक / समस्तीपुर : 9771428963, 06274232250
वहीं इस खंड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है :
गाडी संख्या 12553 (सहरसा-नई दिल्ली ) वाया बढ़नी-गोंडा
गाडी संख्या 12565 (दरभंगा-आनंद विहार) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
गाडी संख्या 12557 (मुजफ्फरपुर-आनंद विहार) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
गाडी संख्या15273 (रक्सौल-आनंद विहार) वाया बढ़नी-गोंडा
गाडी संख्या 19038 (बरौनी-बांद्रा टर्मिनस) वाया बढ़नी-गोंडा
गाडी संख्या13019 (हावड़ा-काठगोदाम) वाया बढ़नी-गोंडा
गाडी संख्या 14673 (जयनगर-अमृतसर) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
बता दें कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन सतर्क हो गया है और यात्रियों को कोई और परेशीनी न हो इसके लिए बिहार के अलग अलग स्टेशनों पर हेल्प बूथ का निर्माण कर यात्री और उनके परिजनों को जानकारी देने की व्यवस्था की गई है. रेल यात्रियों की मदद और अन्य जानकारी के लिए रेलवे की तरफ से हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं.
इनपुट- रजनीश