हाजीपुर: Chhath Puja Special Train 2022: छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से लोग बिहार आते है. इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. वहीं छठ महापर्व के बाद वापसी यात्रा के लिए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पूर्व में सूचित 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 6 पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है. नीचे देखें लिस्ट  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इन दिनों छठ के वजह से दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों का आवागमन काफी बढ़ गया है. जिसके वजह से रेलवे यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन शुरु कर रही है. बता दें कि दिल्ली से बिहार के लिए छठ पर्व पर स्पेशल ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है. 


छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 


1. गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर छठ स्पेशल कोटा से दिनांक 31 अक्टूबर एवं 05 नवंबर 2022 को कोटा से 18:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.


2. गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा छठ स्पेशल दानापुर से 01 एवं 06 नवंबर 2022 को 21:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02:00 बजे कोटा पहुंचेगी.


3. गाड़ी संख्या 06549 यशवंतपुर-दानापुर छठ स्पेशल यशवतंपुर से 29 अक्टूबर एवं 05 नवंबर 2022 को 08:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.


4. गाड़ी संख्या 06550 दानापुर-यशवंतपुर छठ स्पेशल दानापुर से 31 अक्टूबर एवं 07 नवंबर 2022 को 17:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.


5. गाड़ी संख्या 05553 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित छठ स्पेशल सहरसा से दिनांक 03 नवंबर 2022 को 09:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी.


6. गाड़ी संख्या 04074 दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल दिल्ली से दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को 16:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें- रेलवे ने छठ के लिए शुरू की 124 पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों का बिहार आना होगा आसान