समस्तीपुर में जननायक कर्पुरी ठाकुर के 99वीं जयंती की तैयारियां पूरी, कल पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पिताउंझिया स्थित स्मृति भवन में आयोजित सर्व धर्म सभा में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय कर्पूरीग्राम स्थित त्रिमूर्ति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.
समस्तीपुर: समस्तीपुर में मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर के 99 वीं जयंती का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर समस्तीपुर में जिला प्रशासन की तरफ से जोर शोर से तैयारी की जा रही है . जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल समस्तीपुर पहुंच रहे हैं.
सीएम सर्व धर्म सभा में होंगे शामिल
सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पिताउंझिया स्थित स्मृति भवन में आयोजित सर्व धर्म सभा में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय कर्पूरीग्राम स्थित त्रिमूर्ति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. साथ ही नवसिर्जित कर्पुरीग्राम थाना का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी आखिरी चरण में है. डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी विनय तिवारी ने तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं.
हर साल बनाई जाती है कर्पूरी ठाकुर की जयंती
इस मौके पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री का आगमन होगा. साथ ही समस्तीपुर जिला के जननायक कर्पूरी ठाकुर के दुख और सुख के जो साथी हैं वह पहुंचेंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
प्रशासन ने किए सुरक्षा के पूरे इंतजाम
कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती में सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. इधर, जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली है. प्रशसान ने एक टीम का गठन किया है जो कार्यक्रम की सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा. सीसीटीवी के माध्यम से भी कार्यक्रम में नजर रखी जाएगी.
इनपुट- संजीव नैपुरी