मंत्री जमा खान ने सुधाकर सिंह पर बोला हमला, कहा राजद के लोग कहते हैं ये बात
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान सोमवार को अपने पैतृक गांव नौघरा पहुंचे. यहां उन्होंने सुधाकर सिंह के बयानों को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया. मंत्री जमा खान ने कहा कि `सुधाकर सिंह कितने अच्छे हैं ये सभी लोग जानते हैं.
पटनाः पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर अपना बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर हैं. इसे लेकर सुधाकर सिंह कई लोगों के निशान पर हैं और खुद राजज ने उन्हें इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. अब उन पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने निशाना साधा है. असल में जमा खान अपने पैतृक गांव नौघरा पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह को राजद के ही लोग साइको कहते हैं. उन्होंने पूर्व कृषि मंत्री को चेतावनी भी दी, कहा कि 'किसी और के लिए कुछ बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए. सुधाकर सिंह विधायक बने हैं तो काम करिए. किसी के ऊपर कीचड़ उछालना गलत बात है. नीतीश कुमार के काम को लेकर वो आईना नहीं दिखा सकते.'
जानकारी के मुताबिक, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान सोमवार को अपने पैतृक गांव नौघरा पहुंचे. यहां उन्होंने सुधाकर सिंह के बयानों को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया. मंत्री जमा खान ने कहा कि 'सुधाकर सिंह कितने अच्छे हैं ये सभी लोग जानते हैं. वह खुद जमीन और धान खरीदारी के आरोप में जेल जा चुके हैं. राजद के लोग ही सुधाकर सिंह को साइको कहते हैं.'
पहले अपनी गिरेबान में झांके सुधाकर सिंह
जमा खान यहीं नहीं रुके, उन्हेंने कहा कि 'सुधाकर सिंह पिता के दम पर विधायक बने हैं.' अगर सीएम नीतीश कुमार का कार्य नहीं अच्छा लग रहा है तो वह खुद अच्छे कार्य करें और उनसे बड़ी लकीर खींच कर दिखा दें. किसी और के लिए कुछ बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए. सुधाकर सिंह विधायक बने हैं तो काम करिए. किसी के ऊपर कीचड़ उछालना गलत बात है. नीतीश कुमार के काम को लेकर वो आईना नहीं दिखा सकते. उनके कामों को पूरा देश जानता है. सुर्खियों में आने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. वो हमारे गठबंधन के साथी हैं. कोई परेशानी है तो बात कीजिए. '