Daily Horoscope 18 November: वृषभ की दूर होंगी करियर वाली बाधाएं, कर्क राशि वाले रखें अपना ध्यान
आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. सनातन परंपरा में शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
पटनाः Daily Horoscope 18 November Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. सनातन परंपरा में शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी से जुड़े हुए उपाय भी करने चाहिए. साथ ही कुछ चीजों का परहेज करना चाहिए. ऐसे करने से घर में सुख शांति आती है.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)
मेष राशि- आज आप कोई महत्वपूर्ण फैसला लेंगे जो कि आपके पूरे परिवार के लिए लाभदायक रहेगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते है.
क्या करें-मन्दिरों में बिजली का सामान दान करना चाहिए. पाप से डरे.
क्या नहीं करें- विद्युत चोरी नहीं करें एवं गलत सम्पत्ति ना खरीदें.
उपाय-आप सूर्य को अध्र्य दें एवं पीपल में जल दें.
वृषभ राशि-कॅरिअर में आ रही बाधाएं दूर होगी. अनुभवी लोगों का साथ कॅरिअर को नई दिशा देगा. प्राॅपर्टी खरीद के नए अवसर प्राप्त होंगे.
क्या करें-आज कोई भी कार्य ऐसा करें जिससे आपके मन में खुशी मिलती हो.
क्या नहीं करें-आज खरीद करते वक्त आप मन में संदेह नहीं रखें एवं निश्चिंत भाव से अपना माल खरीदे.
उपाय-आप श्रीसुक्त का पाठ करें.
मिथुन-आप अपने जीवन में कुछ नयापन महसूस करेंगे. जमीन-जायदाद और वाहन संबंधी सभी प्रकार के मामलों के लिए दिन शुभ है.
क्या करें-बाहरी यात्रा में लाभ है, अतः आप यात्रा करें. यात्रा में जाने से पूर्व ईलायची खाकर निकले.
क्या ना करें- अपने किसी भी कार्य पर घमंड ना करें.
उपाय-किसी को शिक्षा का दान करें. किसी का दुःख दर्द सुने.
कर्क-आज आप चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो जाएंगे. आप खुद को पहले से कहीं ज्यादा मुक्त महसूस करेंगे और अपनी पसंद का काम करेंगे. समय सानंद व्यतीत होगा.
क्या करें-ज्ञानवर्धक साहित्य को पढ़े. काम में अपना मन लगाएं.
क्या ना करें- अपनी गलती को ना दोहराएं. बॉस व अधिकारी से वाद-विवाद या बहस ना करें.
उपाय-हरी सब्जियों का दान करें.
सिंह- व्यापार, नौकरी व पढ़ाई में शानदार सफलता से खुशी का एहसास होगा. आनंद, खुशी और उल्लास ये शीघ्र ही जीवन में प्रवेश करेंगे. अगर आप नया कार्य करने जा रहे है तो आपको नयी राह मिलेगी.
क्या करें- अपने आसपास लगे पीपल के वृक्ष या तुलसी के पौधे की रक्षा करें. पीपल के आसपास सफाई करें.
क्या ना करें-आप समय की बर्बादी ना करें. अपना अमूल्य समय काम की चीजों में लगाएं.
उपाय-आप लक्ष्मीनारायण मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं.
कन्या- आज आप अनावश्यक वाद-विवाद में उलझे रहेंगे. जोखिम भरे निवेश करने से बचे. इस दौरान आप भविष्य की योजना बना सकते है. मेहमानों व रिश्तेदारों से मेल-मुलाकातों का दौर जारी रहेगा.
क्या करें-आप किसी रचनात्मक कार्यों को करें या कहीं मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर सेवा दें.
क्या ना करें- कोई भी फैसला लेने से पहले सोचे समझे फिर अपनी सोच किसी के सामने रखें.
उपाय-‘‘ओम शं शनिश्चराय नमः’’ मंत्र की माला का एक बार जाप करें.