पटना: Daily Panchang: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज शनिवार है, शनिदेवजी की पूजा करें. जानिए पञ्चांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का पंचांग
अश्विन - कृष्ण पक्ष - चतुर्दशी तिथि - शनिवार
नक्षत्र - पूर्व फाल्गुनी 
महत्वपूर्ण योग- साध्य योग 
चन्द्रमा का सिंह राशि पर संचरण -


आज का शुभ मुहूर्त - 11.54 बजे से 12.42 बजे तक
राहु काल- 09.19 बजे से 10.49 बजे तक


त्योहारः चतुर्दशी का श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, कात्यायनी जयंती


भविष्यवाणी : 24 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक शुक्र नीच राशि में रहेगा. वृषभ और तुला राशि पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. इसलिए ऐसे जातकों को सतर्क हो जाना चाहिए. इस दौरान ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें जिससे संबधों में तनाव उत्पन्न हो. क्योंकि शुक्र के राशि बदलने से सबसे ज्यादा प्रभाव वैवाहिक संबंधों पर पड़ता है.


गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए -
खीर बनाकर तीन मिट्टी के छोटे पात्र में रखे और सांयंकाल से पहले तीन स्थानों पर रखने का प्रयास करें. एक स्थान जहां पर तिराहा हो. दूसरा स्थान जहां पर नदी अथवा तालाब हो. तीसरा स्थान जहां पर किसी धर्मस्थल पर कोई बटवृक्ष अथवा पीपल का वृक्ष हो.


शनि देव पूजा- विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें. स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीपक प्रज्वलित करें. इस दिन शनि देव को तेल अर्पित करें. शनि देव को पुष्प अर्पित करें. शनि देव को भोग लगाएं. शनि देव की आरती करें. शनि चालीसा का पाठ करें. शनि देव के मंत्रों का जप करें. 


शनि पूजा मंत्र
शनि महामंत्र
ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥


ये भी पढ़िए- नीतीश कुमार हुए सख्त, कहा- शिक्षकों के खाली पड़े पदों को जल्द भरे विभाग