पटना: Daily Aaj Wednesday Ka Panchang 7 December: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल बुधवार है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में बुधवार का दिन भी बड़ा खास होता है और इस दिन भगवान गणेश की पूजा होती है. ये दिन गणेश भगवान को समर्पित है और गणेश जी में आस्था रखने वाले लोग इस दिन बड़ी ही श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना और व्रत भी करते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-  


आज विक्रम संवत 2079 की मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी तिथि है. आज चतुर्दशी तिथि प्रातः 8:01 तक रहेगी, तदुपरांत पूर्णिमा तिथि आरंभ हो जाएगी. आज कृतिका नक्षत्र प्रातः 10:25 तक रहेगा. उसके पश्चात रोहिणी नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय सिद्धि योग की स्थिति बनी हुई है. आज चंद्रमा वृषभ राशि में चलायमान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त का अभाव रहेगा. अमृत काल प्रातः 7:51 से 9:34 तक रहेगा. विजय मगरथ मध्यान्ह 2:15 से 2:57 तक रहेगा एवं गोधूलि बेला सायं 5:44 से 6:11 तक रहेगी. आज राहुकाल दोपहर 12:29 से 1:50 तक रहेगा. आज सर्वार्थ सिद्धि योग दत्तात्रेय जयंती भद्रा रवि योग है.


आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079 
मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी तिथि 
आज चतुर्दशी तिथि प्रातः 8:01 तक रहेगी 
तदुपरांत पूर्णिमा तिथि आरंभ हो जाएगी 
कृतिका नक्षत्र प्रातः 10:25 तक रहेगा 
उसके पश्चात रोहिणी नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
आज सूर्योदय के समय सिद्धि योग की स्थिति बनी हुई है 
आज चंद्रमा वृषभ राशि में चलायमान रहेंगे 
अमृत काल प्रातः 7:51 से 9:34 तक रहेगा 
विजय मगरथ मध्यान्ह 2:15 से 2:57 तक रहेगा 
गोधूलि बेला सायं 5:44 से 6:11 तक रहेगी 
राहुकाल दोपहर 12:29 से 1:50 तक रहेगा 
सर्वार्थ सिद्धि योग दत्तात्रेय जयंती भद्रा रवि योग है


यह भी पढ़ें- Rashifal Aaj ka 7 December 2022: कल बुधवार के दिन इन तीन राशियों के भाग्य में होगी वृद्धि, जानें अपनी राशि का हाल