Dev Anand Love Story: इश्क, दर्द और जुदाई... हर किसी को कभी न कभी इश्क जरूर होता है. किसी को मोहब्बत में उसे उसकी मंजिल मिल जाती है तो किसी का अधूरा ही रह जाता है. लेकिन, जब बात पहली मोहब्बत की होती है वो कुछ और ही होती. उस मोहब्बत की जगह कोई दूसरा नहीं ले सकता है. ऐसा ही कुछ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के साथ भी हुआ है. जिन्होंने मोहब्बत किसी से की, शादी किसी से और पहला प्यार कोई था. ऐसे ही सितारों में बॉलीवुड के देव आनंद (Dev Anand) का भी नाम शामिल होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सफल एक्टरों में से एक देव आनंद 
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर देव आनंद (Dev Anand) का रुतबा उनके जाने के बाद भी कायम है. उन्हें इंडस्ट्री के सबसे सफल एक्टरों में से एक माना जाता है. जब भी उनको याद किया जाता है तो कोई भी उनकी बेहतरीन अदाकारी, स्टाइल को नहीं भूल सकता है. आज एक्टर देव आनंद की 100वीं जयंती पर हम उनकी लव स्टोरी बताने जा रहे है. 


मजहब के वजह से अधूरी रह गई मोहब्बत
इंडस्ट्री में देव आनंद अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी जाने जाते थे, वो प्रेम कहानी जो एक मजहब के वजह से अधूरी रह गई. इनकी लव स्टोरी का काफी दुखद अंत हुआ था. बता दें कि उनकी पहला प्यार सुरैया थी. खबरों की माने तो देव और सुरैया एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 


फिल्म ‘विद्या’ के सेट पर हुई पहली मुलाकात 
एक समय ऐसा था जब देव पर लाखों लड़कियां मर मिटती थीं. लेकिन देव का केवल सुरैया पर दिल आया था. देव और सुरैया की पहली मुलाकात फिल्म ‘विद्या’ के सेट पर हुई थी. कहा जाता है कि सुरैया भी देव को बेहद प्यार करती थीं लेकिन उनकी दादी नहीं चाहती थीं कि सुरैया की शादी देव आनंद के साथ हो.   


दोनों की शादी होती तो देश में हो जाते दंगे
जब भी देव सुरैया से बात करने के लिए फोन करते तो हमेशा दादी उठातीं थीं. जिसके वजह से सुरैया रात भर देव को याद कर के रोती रहतीं थीं. खबरों की मानें तो सुरैया की मां अपनी बेटी की पसंद से खुश थीं लेकिन परिवार के सामने उनकी एक न चल सकी. खबरों के अनुसार, कहा जाता था कि सुरैया और देव शादी करते तो देश में दंगे हो जाते.  


उम्र भर नहीं की सुरैया ने शादी
दरअसल, दोनों अलग धर्म के थे. इसी वजह से घरवाले इनकी शादी के लिए नहीं माने थे. खबरों की मानें तो सुरैया के घरवालों ने यह तक कह दिया था कि वे देव को जान से मार देंगे. जिसके वजह से सुरैया ने देव से दूरी बना ली थी. लेकिन सुरैया ने जिंदगी भर शादी नहीं की. मरते दम तक सुरैया ने अकेले अपना जीवन बिताया. सुरैया ने आखिरी सांस 2004 में ली थी. वहीं देव आनंद ने 3 दिसंबर 2011 को इस दुनिया को अलविदा कहा था. 


यह भी पढ़ें- Love Tarot Card Rashifal: मेष,मिथुन, कन्या कर सकते है सरप्राइज डेट प्लान, टैरो कार्ड से जानें कैसी रहेगी लव लाइफ