Diwali 2024: दीवाली का पर्व हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं ताकि उनके जीवन में सुख, समृद्धि और धन का आगमन हो. लोग हर वो काम करते हैं जिससे लक्ष्मी जी प्रसन्न हों. मान्यता है कि अगर इस खास दिन कुछ जीव आपके घर में दिखाई दें, तो यह मां लक्ष्मी के आगमन का शुभ संकेत होता है. आचार्य मदन मोहन से आइए जानते हैं कौन से जीव दिवाली के दिन दिखना शुभ माने जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लू का दिखना
आचार्य मदन मोहन के अनुसार दिवाली की रात उल्लू का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन कहा जाता है और अगर उल्लू आपको दिवाली की रात दिख जाए, तो इसे इस बात का संकेत माना जाता है कि मां लक्ष्मी खुद आपके घर पधारी हैं. खासतौर पर अगर उल्लू पूर्व दिशा से बोलता हुआ दिखाई दे, तो यह और भी शुभ माना जाता है. यह संकेत देता है कि आपके घर में जल्दी ही धन और समृद्धि का आगमन होगा.


छिपकली का दिखना
दीपावली के दिन छिपकली का दिखना भी शुभ माना जाता है. अगर इस दिन आपको छिपकली दिखाई दे, तो इसे इस बात का संकेत माना जाता है कि आपके घर में पैसों की कोई कमी नहीं होगी. इसका मतलब है कि आने वाला साल आपके लिए आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है.


छछूंदर का दिखना
आचार्य के अनुसार दिवाली के दिन छछूंदर का दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है. छछूंदर को भी लक्ष्मी जी का वाहन कहा जाता है. अगर दिवाली की संध्या के समय आपको छछूंदर दिखाई दे, तो यह सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यह इस बात का संकेत है कि भविष्य में आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है.


साथ ही यह सभी मान्यताएं लोगों के विश्वास पर आधारित हैं और इन्हें शुभ संकेत माना जाता है. हालांकि, किसी भी मान्यता पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना जरूरी है.


Disclaimer: इस जानकारी का आधार धार्मिक मान्यताएं और परंपराएं हैं. ZEE BIHAR JHARKHAND इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें.


ये भी पढ़िए- Navratri 2024: जानिए कैसे करें मां कालरात्रि की पूजा और पाएं रोग-भय से मुक्ति