बिहार से दिल्ली आने के लिए नहीं मिल रहा टिकट, तो पकड़ें ये स्पेशल ट्रेनें, आसानी से मिल रहीं सीटें
Advertisement

बिहार से दिल्ली आने के लिए नहीं मिल रहा टिकट, तो पकड़ें ये स्पेशल ट्रेनें, आसानी से मिल रहीं सीटें

Holi Special News: होली का त्योहार खत्म हो गया है. लोग अब अपनी नौकरी में वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं,जिस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने  दर्जनों होली स्पेशल ट्रेन चलाई है. पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनें  शुरू कर दी है.

(फाइल फोटो)

Patna: Holi Special News: होली का त्योहार खत्म हो गया है. लोग अब अपनी नौकरी में वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं,जिस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने  दर्जनों होली स्पेशल ट्रेन चलाई है. पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनें  शुरू कर दी है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग,अलग शहरों के लिए  होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें यात्री  सहरसा और पटना से आनंद विहार, नई दिल्ली, गोरखपुर, डिमापुर के लिए यात्रा कर सकते हैं. ऐसे में आप इन ट्रेनों के टिकट को बुक करा सकते हैं.

यहां देखें ट्रेनों के रूट 

05585 सहरसा,आनंद विहार अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 31 मार्च, 2024 को 09:30 बजे चलेगी. इसके बाद ये ट्रेन 11:35 बजे बरौनी, 13:30 बजे हाजीपुर रूकते हुए सोमवार को 05:15 बजे आनंद विहार आएगी. ये ट्रेन रास्ते में खगड़िया,बरौनी,शाहपुर, पटोरी,हाजीपुर और गोरखपुर में भी रुकेगी.

04087 सहरसा,दिल्ली अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 30 मार्च 2024 को सुबह 07:30 बजे रवाना होगी. इस दौरान ये 10:50 बजे बरौनी, 14:30 बजे हाजीपुर पहुंचेगी और अगले दिन 13:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन खगड़िया,बरौनी,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,हाजीपुर,गोरखपुर में रुकेगी. 

04095 पटना,नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन आरा,पटना से 30 मार्च 2024 को 15:00 बजे चलेगी. ये ट्रेन 18:35 बजे डीडीय रूकते हुए अगले दिन 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी. ये ट्रेन रास्ते में बक्सर, डीडीयू और प्रयागराज में रुकेगी. 

05013 गोरखपुर,डिमापुर होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 28 मार्च गुरुवार को 19:50 बजे रवाना होगी. इसके बाद ये ट्रेनशुक्रवार को 01:05 बजे हाजीपुर, 04:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं, रास्ते में ये ट्रेन  हाजीपुर,शाहपुर पटोरी,बरौनी ,कटिहार,कामाख्या और गुवाहाटी में रुकेगी. 

Trending news