पटनाः Beauty Tips: हर लड़की के चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में घनी और अच्छी आइब्रो अहम भूमिका निभाती है. घनी और अच्छी आइब्रो की वजह से चेहरे की सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में कई महिलाएं अपनी पतली आइब्रो की वजह से अक्सर परेशान रहती हैं. अक्सर लोग आइब्रो को घना दिखाने के लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह अस्थायी तरीका है. आप जानते भी है कि आंखों की रौनक कम होने से सारे चेहरे की खूबसूरती की हवा निकल जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहीं वजह है कि आइब्रो को घनी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आइब्रो की भी देखभाल करनी पड़ती है. अगर आप भी अपनी पतली आइब्रो को घना और खूबसूरत बनाना चाहती है, तो ये कुछ ऐसे टिप्स जो आइब्रो को प्राकृतिक रूप से काला और घना बनाने में मददगार होते हैं. जिन्हें आजमाकर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. 


नारियल तेल का करें प्रयोग
आइब्रो घनी बनाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसके इस्तेमाल से आपकी आइब्रो काफी जल्दी घनी और काली हो जाती है. नारियल तेल का इस्तेमाल बालों की देखभाल और बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए किया जाता है. वहीं अगर आप पतली आइब्रो को घना बनानी चाहती है, तो नारियल तेल का इस्तेमाल जरूर करें. इस तेल को रात में आइब्रो पर लगाकर सोएं. इससे आपकी आइब्रो को मजबूती और घनी होगी.  


विटामिन ई का तेल
विटामिन ई तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये बालों को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं और कमजोर बालों को पोषण देकर मजबूत बनाते है. विटामिन ई के कैप्सूल आते है. आप उसे तोड़कर उसके तेल को आइब्रो पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इसे रातभर आइब्रो पर लगा छोड़ दें.


बादाम का तेल
घनी आइब्रो के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. बादाम के तेल में विटामिन ई की मात्रा पाई जाती है, जो बालों को तेजी से लंबा करते है. बादाम के तेल को आइब्रो पर इस्तेमाल करने से आइब्रो घनी हो जाती है. इस तेल को रात में आइब्रो पर लगाकर सोएं. इससे आपकी आइब्रो तेजी से घनी हो जाएगी. 


यह भी पढ़े- Skin Tanning: टैनिंग के वजह से उड़ गया है चेहरे का नूर तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे