पटनाः Happy Independence Day 2022 Wishes Quotes: आज आजादी के 75 साल पूरे हो चुके है. देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर स्कूल, कॉलेज और अलग-अलग संस्थानों पर तिरंगा झंडा फहाराया जाएंगे और लोग देशभक्ति नारे लगाएंगे. कई लोग अपनी प्रोफाइल पर तिरंगा लगाकर देशभक्ति का इजहार कर रहें हैं, तो वहीं कुछ लोग किसी और तरीके से देश के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे है. देश की स्वतंत्रता के लिए ना जाने कितने वीरों ने अपनी कुर्बानी दी है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देशभक्ति के जज्बे से भरी शुभकामनाएं दें सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


2. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला,  वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


3. मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं.


4.  आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है.  
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


5. तिरंगा देश की शान है
हर भारतीय का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


6. ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना 
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


7.  आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


8.  न सर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


9. ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं.


यह भी पढ़े- स्वतंत्रता दिवस पर इन भोजपुरी गानों को सुनिए, देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठेगा आपका मन