Happy Bhai Dooj 2023 Wishes: `बहन की दुआएं...`, भाई दूज पर भाई को यहां से भेजे ये संदेश, मजबूत होगा रिश्ता
Happy Bhai Dooj 2023 Shayari: भैया दूज का पर्व है आया, रौनक, प्रेम और खुशियां लाया, तिलक लगाए भाल पर बहना, भाई-बहन का पर्व है आया. भैया दूज की बधाई और शुभकामना.
Happy Bhai Dooj 2023 Shayari: दीपावली के दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जाता है. हर साल भाई दूज का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन का बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. मान्यता है कि भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी आरती करती हैं तो उनकी आयु लंबी होती है. इस मौके पर आप अपनें भाई बहनों को खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.-
1. दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार
मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार
एक हजारों में मेरी बहना है
2. भैया दूज का पर्व है आया
रौनक, प्रेम और खुशियां लाया
तिलक लगाए भाल पर बहना
भाई-बहन का पर्व है आया
भैया दूज की बधाई और शुभकामना
3. प्रेम की डोर से बहना बंधती
भाई के घर की रौनक है बनती
भैया दूज पर सजाकर थाली
माथे पर रक्षा का तिलक है बनती
भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं
4. रोली चंदन और तिलक से
पर्व मनाने आई है बहना
भैया दूज का पर्व है प्यारा
स्नेह अनुराग का बंधता धागा
भाई दूज के प्यार भरे पर्व की बधाई और शुभकामनाएं
5. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
6. भाई दूज का है आया शुभ त्योहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा।
7. फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
भाई दूज की खूब शुभकामनाएं
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार
8. भाई दूज का त्यौहार
यकीनन है खास
यूं ही बनी रहे हमेशा
हमारे इस रिश्ते की मिठास
भाई दूज की शुभकामनाएं
9. बहनें होती हैं प्यारी
बातें करती हैं न्यारी
खुशियां देती हैं बहुत सारी
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
10.सबकी प्यारी बहना है और सबका प्यारा भाई है
भैया दूज के पर्व की रौनक अलग ही छाई है
तिलक लगाकर बहना के घर में
भैया ने प्रेम की डोर बढ़ाई है
भाई दूज के पावन पर्व की शुभकामना और बधाई