नई दिल्ली: Bangladesh News: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार आने से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और नफरत कोई नई बात नहीं है. वहीं अब सामने आए एक वीडियो में इस मुल्क का ISIS प्रेम भी साफ देखने को मिल रहा है. इसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे.
ISIS के कपड़ों में पहुंचे छात्र
दरअसल बांग्लादेश में जोसोर के जामिया इस्लामिया मदरसा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मौलवियों की ओर से छात्रों को अपनी ओर से कपड़े पहनने का आदेश दिया गया, जिसमें कई छात्र ISIS संगठन के आतंकियों के जैसे कपड़े पहनकर पहुंचे. उनके हाथों में बंदूकें भी थीं.
तस्लीमा नसरीन ने दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को बांग्लादेश की प्रख्यात लेखिका तस्लीमा नसरीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर शेयर किया है.
Three students from a madrasa in Ramnagar, Jessore, are performing a play at the annual cultural festival of their institution. In the play, they are dressed as Islamic terrorists , reciting verses from the Quran loudly in support of jihad. They use toy guns to speak in favor of… pic.twitter.com/1tH3MmrX0W
— taslima nasreen (@taslimanasreen) December 19, 2024
लेखिका ने लिखा,' जेसोर के रामनगर स्थित एक मदरसे के छात्र एनुअल फंक्शन में एक कल्चरल नाटक पेश कर रहे हैं. इसमें वे इस्लामी आतंकवादियों के वेश में जिहाद के समर्थन में कुरान की आयतें जोर-जोर से पढ़ रहे हैं. वे बंदूकें लहरा रहे हैं. अभी तो यह खिलौना बंदूकें हैं, लेकिन कौन जानता है कि बाद में ये बंदूकें असली होंगी.
मदरसे की सफाई
वीडियो वायरल होते ही जेसोर जामिया इस्लामिया मदरसा के प्रमुख मुफ्ती लुत्फुर रहमान फारूकी ने अपनी ओर से सफाई पेश की है. उन्होंने कहा,' यह एक कल्चरल प्रोग्राम था. इसका नाम 'गो ऐज यू लाइक' रखा गया था. स्टेज से अरबी भाषा में जो भाषण दिए गए, उसमें उग्रवाद की कोई बात नहीं की गई थी. छात्रों के हाथों में दिख रहा हथियार असली नहीं बल्कि सिर्फ खिलौना है.' जेसोर पुलिस के मुताबिक वीडियो का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.