Eid Mubarak 2023 Wishes: रमजान महीने का आज (21 अप्रैल) को अलविदा जुम्मा है और रमजान का आखिरी रोजा भी है. आज मुस्लिम समुदाय के लोग चांद का दीदार करेंगे और 22 अप्रैल 2023 को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के दिन नए-नए कपड़े पहनते हैं, बच्चे बड़ों से ईदी मांगते है. हर कोई नमाज अदा करता है और अल्लाह से दुआ मांगते है. एक-दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई देते हैं. इस दिन तरह-तरह के मीठे पकवान बनते हैं. मीठी ईद, सेवइयां, शीरमाल, फेनी आदि से लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं. इस खास दिन आप इन खूबसूरत तस्वीरों और संदेशों के जरिए दें ईद की मुबारकबाद और बधाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. चांद को चांदनी हो मुबारक
फ़लक को सितारे हों मुबारक
सितारों को बुलंदी हो मुबारक
और आप सभी को हमारी तरफ से
बुहत-बहुत ईद मुबारक!


2. आग़ाज़ है ईद, अंजाम भी ईद
सच्चाई पर चलकर देखो तो
हर दुख-दर्द है ईद
जो कोई भी रखता है रोज़ा
उन सभी के लिए अल्लाह की
तरफ से इनाम है ईद.
आप सभी को हैप्पी ईद!


3. मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक


4. समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !



5. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक 2023


6. समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक


7. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक…


8. आपके और आपके परिवार को इस
स्पेशल दिन पर ईद की ढेरों शुभकामनाएं.
हमेशा स्वस्थ रहें, खुश रहें और सलामत रहें.
हैप्पी ईद 2023


9. आया है ईद का त्योहार
लाया है अपने संग ढेरों खुशियां
खुदा ने इस जहान को महकाया है
देखो-देखो, एक बार फिर से
ईद का त्योहार आया है.
सभी को ईद की ढेरों शुभकामनाएं!


10.ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना 
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना 
जब देखें वो तुझे तो, 
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना


यह भी पढ़ें- ईद की नमाज को लेकर कई रास्तों में हुआ बदलाव, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट