Happy Jitiya Vrat 2022 Wishes: जितिया व्रत की अपनों को इन चुनिंदा मैसेज से भेजें बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1356254

Happy Jitiya Vrat 2022 Wishes: जितिया व्रत की अपनों को इन चुनिंदा मैसेज से भेजें बधाई

Happy Jitiya Vrat 2022 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल जीवित्पुत्रिका व्रत मनाया जाता है. इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

Happy Jitiya Vrat 2022 Wishes: जितिया व्रत की अपनों को इन चुनिंदा मैसेज से भेजें बधाई

पटनाः Happy Jitiya Vrat 2022 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल जीवित्पुत्रिका व्रत मनाया जाता है. इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. पंचांग के अनुसार ये व्रत आज 18 सितंबर को रखा जा रहा है. आज माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी. इस मौके पर आप इन संदेशों के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

1. तुम सलामत रहो, यही है मां की आस,
तुम्हें भी करनी होगी, पूरी मां की आस,
बढ़ते जाना आगे, प्रगति के पथ पर,
शर्मिंदा न करना, किसी भी कीमत पर,
देश के आना काम, यही है मां का पैगाम.
जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं

2. जीवित्पुत्रिका व्रत है
गवाह ममत्व का
मां को नमन जो
प्रतिरूप है ईश्वर का
बारम्बार नमन
जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं

3. चिराग हो तुम घर का
राग हो तुम मन का
रहो सलामत
युगों युगों तक
फैलाओ यश कीर्ति
जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं

4. आप सभी को जितिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी तपस्या सफल हो।

5. हो लम्बी आयु
बढ़ाए परिवार का मान
मां रख रही है व्रत
तुम करो कुल का गुणगाण
जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं

6. बच्चों को मिले सेहत
संतान को मिले लंबी उम्र
बच्चों को मिले खुशियां अपार
मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार

7. आज जितिया का पावन दिन है आया,
मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत,
लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग,
यही कामना करतीं मां हर वर्ष.
हैप्पी जितिया व्रत 

8. अश्वत्थामा की गलती को
कृष्ण ने था सुधारा
एक अभागी मां को
मिला था सहारा
जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं 

यह भी पढ़े- Jivitputrika Vrat 2022: आज है जीवित्पुत्रिका व्रत, देखें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Trending news