Bihar Ka Mausam: आइएमडी पटना ने शनिवार को बारिश की संभावना बताई है. सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, अरवल, रोहतास, जहानाबाद, गया, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जैसे कई जिलों में बारिश हो सकती है.
Trending Photos
पटना : बिहार में मानसून का दौर जारी है और पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है. पटना समेत अन्य जिलों में शुक्रवार को भी अच्छी बारिश हुई. इससे मौसम खुशनुमा हो गया है और धान की रोपनी करने वाले किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास और अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, वज्रपात की घटनाएं भी हो रही हैं, जिससे कुछ लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं. आइएमडी पटना ने बारिश की संभावना के मद्देनजर लोगों को सतर्क किया है. उन्होंने कहा है कि लोग खुले में न जाएं और बिजली के खंभों या पेड़ों से दूर रहें. बारिश के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/Muw5siczoP
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 10, 2024
भागलपुल में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस किया दर्ज
भागलपुर जिले में शनिवार को मौसम गर्म और उमस भरा रहा. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हल्की बारिश हुई और हवा की गति 7.7 किमी/घंटा रही. बीएयू सबौर के कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार के अनुसार भागलपुर में 10 से 14 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. धान की रोपाई पूरी कर लें और जुलाई में रोपे गए धान में यूरिया का छिड़काव करें.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 10, 2024
उत्तर बिहार में 48 घंटों में हो सकती है अच्छी बारिश
उत्तर बिहार में विशेषकर तराई और मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों में अच्छी बारिश हो सकती है. बेगूसराय में अच्छी बारिश की संभावना है, जबकि समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. एक सप्ताह से हो रही हल्की बारिश और बादलों की वजह से गर्मी से राहत मिली है, हालांकि, उमस बनी हुई है. अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अगले 14 अगस्त तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और पुरवा हवा चलने की संभावना है.
10 से 14 अगस्त तक तराई और मैदानी इलाकों में होगी बारिश
समस्तीपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 10 से 14 अगस्त तक तराई और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal 10 August 2024: आज इन 3 राशियों पर बरसेगी शनि की कृपा, धन की होगी प्राप्ति