Hindi Diwas Wishes Quotes: आज गुरुवार 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में जाता है. हिंदी भाषा न केवल देश की राष्ट्रभाषा है, बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली चौथी भाषा है. बात है साल 14 सितंबर 1949 की, जब हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था. जबकि भारतीय संविधान 25 जनवरी 1950 में लागू किया गया था. हिंदी ऐसी चौथी भाषा है जो दुनियाभर में बोली जाती है. हिंदी दिवस के खास मौके पर आप भी अपने रिश्तेदारों, करीबियों और दोस्तों को शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं. इस लेख में हम आपके लिए खास संदेश लेकर आए है जिनकी सहायता आप ले सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं..


2. हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं, 
और हम इसकी शान हैं.
दिल हमारा एक हैं 
और एक हमारी जान हैं.
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं


3. है भारत की आशा हिंदी 
है भारत की भाषा हिंदी
हिंदी दिवस पर आप सभी
को हार्दिक शुभकामनाएं...


4. हिन्दुस्तान की है शान हिंदी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी,
हर दिल का अरमान है हिंदी
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं


5. कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


यह भी पढ़ें- Dream Meaning: सपने में दिखे ये 4 चीजें तो हो जाइए खुश, समझें पलटने वाली है किस्मत, बनने वाले है करोड़पति


6. वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
हिंदी दिवस की बधाई.


7. हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं


8. हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं


9. भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


10. वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं