जैसे ही रात 11:59 से बजा 12:00, मुंबई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया चौंकाने वाला काम
Advertisement
trendingNow12583640

जैसे ही रात 11:59 से बजा 12:00, मुंबई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया चौंकाने वाला काम

Mumbai Chhatrapati Shivaji Terminus: मुंबई का ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) स्टेशन 31 दिसंबर की रात को एक विशेष ध्वनि से गूंज उठा, जब घड़ी ने आधी रात का समय दिखाया. स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें और लोकोमोटिव्स एक साथ हॉर्न बजाकर नए साल का स्वागत कर रहे थे.

 

जैसे ही रात 11:59 से बजा 12:00, मुंबई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया चौंकाने वाला काम

Local Train Video: मुंबई का ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) स्टेशन 31 दिसंबर की रात को एक विशेष ध्वनि से गूंज उठा, जब घड़ी ने आधी रात का समय दिखाया. स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें और लोकोमोटिव्स एक साथ हॉर्न बजाकर नए साल का स्वागत कर रहे थे. यह खास दृश्य वहां मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोनों में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह परंपरा वायरल हो गई.

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की खास परंपरा

CST पर यह हॉर्न बजाने की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. रेलवे शेड्स और लोकोमोटिव्स के एक साथ हॉर्न बजाने की यह घटना इस स्टेशन से जुड़ी एक विशेष पहचान बन चुकी है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस परंपरा के बारे में नहीं सुना था, जबकि एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने बताया कि यह एक सामान्य प्रथा है. उन्होंने कहा, "समुद्री जहाज भी पूरी आवाज में अपने हॉर्न बजाते हैं." एक अन्य यूज़र ने यह भी शेयर किया कि 90 के दशक में तो ट्रेनों में यात्रा करते समय भी आधी रात के वक्त ट्रेनों के हॉर्न लगातार बजते रहते थे. कुछ यूजर्स ने भारत की सड़कों पर लगातार हॉर्न बजाने के दृश्य पर भी मजाक किया.

 

 

रेलवे प्रेमियों की है इस परंपरा के पीछे की वजह

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दिल को छू लेने वाली परंपरा रेलवे प्रेमियों का एक विचार थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे उत्साही इस हॉर्न बजाने के आयोजन को कई सालों से समन्वित कर रहे हैं. उनके प्रयासों से यह घटना अब एक ऐसा दृश्य बन गई है, जिसे न सिर्फ रेलवे प्रेमी बल्कि आम लोग भी बड़ी खुशी से देखना चाहते हैं. जैसे ही ट्रेनें नए साल का स्वागत करने के लिए हॉर्न बजा रही थीं, प्लेटफार्म, फुटब्रिज और आसपास के क्षेत्रों में यात्री, रेलवे कर्मचारी और दर्शक इकट्ठा हो गए थे. यह सामूहिक हॉर्न बजाने का दृश्य एक खास उत्सव जैसा था, जिसमें सभी ने मिलकर रेलवे धरोहर के प्रति अपनी खुशियां और उत्साह जाहिर किया.

Trending news