बिहार में बेरोजगारी भत्ते के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें पात्रता और प्रक्रिया
Bihar News: बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से युवाओं के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है. इसमें सीएम नीतीश कुमार की तरफ से शुरू की गई कई ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जिसका आम लोगों को लाभ मिल रहा है.
पटना: Bihar News: बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से युवाओं के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है. इसमें सीएम नीतीश कुमार की तरफ से शुरू की गई कई ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जिसका आम लोगों को लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके तहत राज्य के 12वीं पास युवाओं को हर महीने एक निश्चित रकम प्रदान की जाती है. आज हम इस योजना के बारे में बताने जा रहे है कि इस योजना का कैसे आप घर बैठे लाभ ले सकते हैं. हर महीने ये रकम सीधे आपको अकाउंट में आ जाएगी. इसके लिए आपको बस एक छोटी सी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.
बिहार सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी भत्ता योजना चलाती है. इस योजना की सबसे खास बात ये है कि स्नातक और परास्नातक पास युवा भी इसका लाभ उठा सकते हैं. राज्य सरकार की ये योजना तब तक प्रभावी रहेगी जब तक युवा को नौकरी नहीं मिल जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को कुछ जानकारी सरकार के वेबसाइट पर शेयर करनी होगी. उसके बाद उनके खाते में बेरोजगारी भत्ता का पैसा आने लगेगा. वहीं अगर पात्रता की बात करें, इस योजना का लाभ लेने वाले युवा को बिहार का निवासी होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन कर रहे युवक के परिवार की सलाना आय तीन लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए औऱ उसकी उम्र 21 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा वो कम से कम दसवीं पास होना चाहिए.
इसके लिए आवेदक को श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट https://www.7nishchayyuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाकर अपना निबंधन कराना होगा. आवेदन करने वाले को अपना आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कॉपी और बैंक की दानकारी देना होगा. उसके अलावा आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा मार्कशीट और शैक्षणिक योग्यता वाले सर्टिफिकेट देनी होगा.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग पति ने पत्नी की कुदाल से काटकर की हत्या, बाद में लगाई फांसी, जानें पूरा मामला