Kaam Ki Khabar: नहीं जानते कैसे माइनर पैन कार्ड को मेजर में करें अपडेट? अभी जानें आसान स्टेप्स
Minor Pan Card to Major Update: नाबालिग (18 साल से कम) उम्र में माइनर पैन कार्ड बनवाया था, अब उसे मेजर में अपडेट करना चाहते है तो फटाफट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर लें.
Minor Pan Card to Major Update: यदि आपने 18 साल से पहले ही अपना पैन कार्ड बनवा लिया ता और अब आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो गई है. यदि आप चाहते है कि अब आपका पैन कार्ड अपडेट हो जाए, लेकिन पैन कार्ड कैसे अपडेट करना है इसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो ये लेख आपके काम का हो सकता है. इस लेख में हम आपके लिए पैन कार्ड अपडेट करने की पूरी जानकारी लेकर आए है. जिसकी सहायता लेकर आप आराम से अपना माइनर पैन कार्ड मेजर में अपडेट कर सकते है.
माइनर पैन कार्ड को अपडेट करना जरूरी?
अगर आपने 18 साल से पहले अपना पैन कार्ड बनवाया है तो वो पैन कार्ड माइनर के अंदर आता है. माइनर पैन कार्ड में हस्ताक्षर और फोटो नहीं होता है. जिसके वजह से उस कार्ड को लीगल आइडेंटिफिकेशन के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता है. इसी वजह से किसी भी व्यक्ति को अपने माइनर पैन कार्ड को मेजर में अपडेट करवाने की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें- Khan Sir: परीक्षा में होना चाहते है सफल, अभी गांठ बांध लें खान सर की ये 7 बातें, सफलता खुद चूमेगी कदम
कैसे होगा अपडेट
यदि आपको अपने माइनर पैन कार्ड को मेजर में अपडेट करना है तो इसके लिए आपको फॉर्म 49A डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म का प्रयोग पैन कार्ड बदलाव या अपडेट के लिए उपयोग किया जाता है. ये फॉर्म आपको एनएसडीएल की टैक्स इनफार्मेशन नेटवर्क वेबसाइट पर मिल जाएगा. फॉर्म में आपको Correction or Changes in Existing PAN Data लिखा हुआ मिल जाएगा. उस विकल्प को आपको चुनना है. इसके बाद मांगी गई आवश्यक जानकारी भर दें. जैसे- नाम, जन्मतिथि, पता आदि.
इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
बता दें कि माइनर पैन कार्ड से मेजर में अपडेट के लिए आपके कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आपको आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पता प्रमाण और पुराने पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा आपको अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (सिगनेटर) भी एड करने पड़ेंगे.
कितनी लगेगी फीस?
पैन कार्ड को मेजर में अपडेट करने के लिए आपको लगभर 100-120 रुपये देनी होगी. शुल्क के भुगतान के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बुकिंग से कर सकते हैं. फॉर्म पूरा भरने के बाद आपको एक Acknowledgment Number मिलेगा. इस नंबर की सहायता से आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं. बता दें कि पैन कार्ड अपडेट होने में 20 से 30 दिन लग सकते हैं. यदि आपको किसी प्रकार की मदद की जरूरत पड़ती है तो आप NSDL या फिर UTIITSL कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!