IND Vs AUS Playing 11: पहले मैच में अय्यर-अश्विन पर होगी निगाहें, जानें कैसी होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1882012

IND Vs AUS Playing 11: पहले मैच में अय्यर-अश्विन पर होगी निगाहें, जानें कैसी होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

IND vs AUS 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.

IND Vs AUS Playing 11: पहले मैच में अय्यर-अश्विन पर होगी निगाहें, जानें कैसी होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

पटना:IND vs AUS Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद दोनों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाने वाला है. दोनों टीमें शुक्रवार को मैदान पर आमने-सामने होगी. वहीं, भारतीय समयनुसार ये मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज के पहले दो मैच में अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना खेलने वाली है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि पहले वनडे मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

भारत के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल इस मैच में बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी के कंधे पर होगी. वहीं रवीन्द्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा रवि अश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. जबकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिख सकते हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया का अगर बात करें तो पहले मैच ग्लेम मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क टीम में शामिल नहीं होंगे. दरअसल, अपनी चोट से वो अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. वहीं कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11-

ईशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11-

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा,  तनवीर सांघा

ये भी पढ़ें- 500 रुपये कमाने वाले कुली के आगे-पीछे घुमते हैं दो-दो बॉडीगार्ड, जानें कैसे करता है मेंटेन

 

Trending news