समस्तीपुरः Indian Railway Train Alert: अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो सावधान. भारतीय रेलवे ने करीब 20 ट्रेनों (cancelled trains) को रद्द कर दिया है. ये सभी ट्रेने अलग-अलग जिले से चलने वाली हैं. इन कैंसिल ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेनें बिहार के अलग-अलग जिलों से चलने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रद्द हुई इन ट्रेनों (Train Cancelled Today) में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने जिन 20 विशेष ट्रेनों को विशेष अवधि के लिए रद्द किया है वो ट्रेन 19 जुलाई से 30 अगस्त तक रद्द रहेंगी. नीचे देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-


कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-वाराणसी जो साप्ताहिक ट्रेन है. इसे 19 जुलाई से 30 अगस्त तक रद्द किया गया है.
ट्रेन संख्या 09184 बनारस-मुंबई जो साप्ताहिक ट्रेन है. इसे 21 जुलाई से 1 सितंबर तक रद्द किया गया है.
ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना जो साप्ताहिक ट्रेन है. इसे 24 जुलाई से 28 अगस्त तक रद्द किया गया है.
ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद जो साप्ताहिक ट्रेन है. इसे 25 जुलाई से 29 अगस्त तक रद्द किया गया है.
ट्रेन संख्या 09421 अहमदाबाद-दरभंगा जो साप्ताहिक ट्रेन है. इसे 17 जुलाई से 28 अगस्त तक रद्द किया गया है. 
ट्रेन संख्या 09422 दरभंगा-अहमदाबाद जो साप्ताहिक ट्रेन है. इसे 19 जुलाई से 30 अगस्त तक रद्द किया गया है. 
ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर जो साप्ताहिक ट्रेन है. इसे 18 जुलाई से 29 अगस्त तक रद्द किया गया है. 
ट्रेन संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद जो साप्ताहिक ट्रेन है. इसे 20 जुलाई से 31 अगस्त तक रद्द किया गया है. 
ट्रेन संख्या 09005 वापी-इज्जतनगर जो द्वि-साप्ताहिक ट्रेन है. इसे 16 जुलाई से 27 अगस्त तक रद्द किया गया है. 


यह भी पढ़ें- Vijay Kumar Singh Death: भाजपा नेता विजय सिंह की निकाली गई शव यात्रा, जगह-जगह रही पुलिस जवानों की तैनाती