Indian Railway News: बिहारवासियों को रेलवे ने दी सौगात, होली पर चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल
रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने होली त्यौहार को लेकर ये सौगात बिहारवासियों को दी है. दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोगों की सुविधा के लिए रेल का परिचलन शुरू किया है.
पटना: भारतीय रेलवे ने होली के अवसर पर बिहारवासियों को एक नई सौगात दी है. दरअसल, रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए एक और ट्रेन शुरू की है. अब दिल्ली में नौकरी व रोजगार करने वाले लोग बड़ी ही आसानी से घर होली त्यौहार मनाने जा सकेंगे.
कहा से कितने बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने होली त्यौहार को लेकर ये सौगात बिहारवासियों को दी है. दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोगों की सुविधा के लिए रेल का परिचलन शुरू किया है, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो. जानकारी के लिए बता दें कि स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के सहरसा के बीच चलेगी.
ट्रेन का यह रहेगा समय
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे 04006 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी पांच मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 11:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. इसके अलावा बता दें कि अगले दिन 04005 सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल छह मार्च को सहरसा से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल आएगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से सहरसा और सहरसा से दिल्ली दोनों ही दिशा में ट्रेन वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह ट्रेन रास्ते में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, सीवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दलसिंह सराय, बरौनी जंक्शन, बेगू सराय, खगड़िया जंक्शन तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी.