Sarkari Naukri 2023: 12वीं युवाओं के पास नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1521895

Sarkari Naukri 2023: 12वीं युवाओं के पास नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर हैं. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सब्सिडी कंपनी एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (AAICLAS) में नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका है.

 (फाइल फोटो)

Sarkari Naukri 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर हैं. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सब्सिडी कंपनी एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (AAICLAS) में नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका है. AAICLAS ने सिक्योरिटी स्क्रीनर के 400 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जनवरी है. आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर को शुरू हो गई थी. 

इच्छुक उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.aaiclas.aero/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  ये भर्ती तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी.

जानें क्या है योग्यता

नोटिफिकेशन के अनुसार AAICLAS में सिक्योरिटी स्क्रीनर पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार SSC CHSL/CGL 2019, 2020 या 2021 की टीयर-1 एग्जाम में क्वॉलिफाई होना जरूरी है. उम्मीदवादों की आयु 18 से 27 साल के बीच होना जरूरी है. 

आवेदन शुल्क 

इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं. वहीं, एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू/ऑनलाइन इंटरव्यू, 12वीं क्लास, SSC CHSL, CGL एग्जाम में मिले मार्क्स के  बेसिस पर होगा

Trending news