पटनाः Kartik Mas Dan: कार्तिक मास को वर्षभर में सबसे पवित्र महीना माना गया है. इस पूरे ही माह में विष्णु भगवान से संबंधित त्योहार और व्रत होते हैं. हर दिन श्रीहरि को समर्पित होता है. इसीलिए पुराणों में बताया गया है कि कार्तिक ( के समान कोई महीना नहीं है, न सतयुग के समान कोई युग और न वेद के समान कोई शास्त्र और गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं है. इस मास को रोगनाशक मास होने के साथ-साथ सुबुद्धि, लक्ष्मी और मुक्ति प्रदान कराने वाला मास भी कहा जाता है. श्रीकृष्ण ने भी कहा है कि ये महीना मुझे बहुत प्रिय है. कृष्ण कहते हैं-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न कार्तिकसमो मासो न कृतेन समं युगम्.
न वेदसदृशं शास्त्रं न तीर्थं गंगा समम्..


अर्थात, न तो कार्तिक मास जैसा कोई महीना है. न ही सतयुग के समान कोई युग है. न ही वेद के जैसा कोई शास्त्र है और न ही गंगा के समान कोई तीर्थ है. यही वजह है कि कार्तिक मास में दान की परंपरा बताई गई है. अगर आप किसी ग्रह दोष से पीड़ित हैं तो दान भी ग्रहों के अनुसार करना चाहिए. इसे ग्रह बाधा कटती है.


सूर्य- सूर्य के कारण यश में कमी आती है. इसके लिए गेंहू और गुड़ का दान करना शुभ माना जाता है.
चंद्रमा- चंद्रमा की वजह से मानसिक तनाव होता है. इसके लिए जल, मिसरी व दूध का दान करना चाहिए.
मंगल- मंगल दोष की वजह से आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके लिए पूर्णिमा के दिन मसूर दाल का दान करना चाहिए.
बुध- बुध ग्रह के कारण बुद्धि की समस्या होती है. इसके लिए आंवले और हरी सब्जियों का दान करना चाहिए.
बृहस्पति- बृहस्पति ग्रह के कारण सेहत संबंधी समस्याएं होती है. इसके लिए केला, मक्का और चने का दान करना चाहिए.
शुक्र- शुक्र ग्रह के कारण शुगर और आंखों की समस्या होती है. इसके लिए घी, मक्खन और सफेद तिल का दान करना चाहिए.
शनि- शनि ग्रह के कारण लंबी बीमारी की समस्या होती है. इसके लिए काले तिल और सरसों के तेल का दान करना चाहिए.


प्राचीन काल से है दान की परंपरा
इसके अलावा कार्तिक मास में प्राचीन काल से दान का महत्व रहा है. कार्तिक में व्रत करके बैल का दान करने से महादेल शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कुंडली में अल्पायु के योग समाप्त हो जाते हैं. वहीं गाय, हाथी, घोड़ा, रथ और घी आदि का दान करने से संपत्ति बढ़ती है. इस मास में भेड़ का दान करने से ग्रहयोग के कष्टों का नाश होता है.


यह भी पढ़िएः Kartik 2022: कार्तिक मास का क्या है महत्व, इस एक काम से कट जाते हैं सारे पाप