पटनाः  Karva Chauth Katha: करवाचौथ का व्रत आज सुहागिन स्त्रियों द्वारा रखा जा रहा है. भारतीय सनातनी परंपरा में इस व्रत का खास महत्व है. इसमें महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को करवा माता, गौरी-गणेश का पूजन करके चांद के दर्शन करती हैं और फिर व्रत खोलती हैं. इस दौरान महिलाएं पूजा में एक व्रत कथा भी पढ़ती हैं. यह कथा एक साहूकार सेठ और सात बेटों की है, साथ ही साहूकार की एक बेटी भी थी. यही बेटी इस कहानी की नायिका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है करवाचौथ की कहानी
कहानी कुछ ऐसी है कि एक साहूकार के सात लड़के  और एक लड़की थी. एक बार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सेठानी सहित उसकी सातों बहुएं और उसकी बेटी ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. रात्रि के समय जब साहूकार के सभी लड़के भोजन करने बैठे तो उन्होंने अपनी बहन से भी भोजन कर लेने को कहा. इस पर बहन ने कहा- भाई, अभी चांद नहीं निकला है. चांद के निकलने पर उसे अर्घ्य देकर ही मैं आज भोजन करूंगी.


भूख से व्याकुल हो गई बेटी
साहूकार के बेटे अपनी बहन से बहुत प्रेम करते थे, उन्हें अपनी बहन का भूख से व्याकुल चेहरा देख बेहद दुख हुआ. साहूकार के बेटे नगर के बाहर चले गए और वहां एक पेड़ पर चढ़ कर अग्नि जला दी. घर वापस आकर उन्होंने अपनी बहन से कहा- देखो बहन, चांद निकल आया है. अब तुम उन्हें अर्घ्य देकर भोजन ग्रहण करो. साहूकार की बेटी ने अपनी भाभियों से कहा- देखो, चांद निकल आया है, तुम लोग भी अर्घ्य देकर भोजन कर लो. ननद की बात सुनकर भाभियों ने कहा- बहन अभी चांद नहीं निकला है, तुम्हारे भाई धोखे से अग्नि जलाकर उसके प्रकाश को चांद के रूप में तुम्हें दिखा रहे हैं.


गणेश जी हुए नाराज
साहूकार की बेटी अपनी भाभियों की बात को अनसुनी करते हुए भाइयों द्वारा दिखाए गए चांद को अर्घ्य देकर भोजन कर लिया. इस प्रकार करवा चौथ का व्रत भंग करने के कारण विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश साहूकार की लड़की पर अप्रसन्न हो गए. गणेश जी की अप्रसन्नता के कारण उस लड़की का पति बीमार पड़ गया और घर में बचा हुआ सारा धन उसकी बीमारी में लग गया.


साहूकार की बेटी को जब अपने किए हुए दोषों का पता लगा तो उसे बहुत पश्चाताप हुआ. उसने गणेश जी से क्षमा प्रार्थना की और फिर से विधि-विधान पूर्वक चतुर्थी का व्रत शुरू कर दिया. उसने उपस्थित सभी लोगों का श्रद्धानुसार आदर किया और तदुपरांत उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया.


बेटी ने किया व्रत
इस प्रकार उस लड़की के श्रद्धा-भक्ति को देखकर एकदंत भगवान गणेश जी उसपर प्रसन्न हो गए और उसके पति को जीवनदान प्रदान किया. उसे सभी प्रकार के रोगों से मुक्त करके धन, संपत्ति और वैभव से युक्त कर दिया.करवा चौथ माता की जय.


यह भी पढ़िएः Karwa Chauth 2022 Moonrise Time in Bihar: जानिए करवा चौथ पर बिहार के अलग-अलग शहरों में कब होगा चांद का दीदार