Karwa Chauth 2022 Moonrise Time in Bihar: जानिए करवा चौथ पर बिहार के अलग-अलग शहरों में कब होगा चांद का दीदार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1392634

Karwa Chauth 2022 Moonrise Time in Bihar: जानिए करवा चौथ पर बिहार के अलग-अलग शहरों में कब होगा चांद का दीदार

Karwa Chauth 2022:मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार में अभी पछुआ और दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना है.

Karwa Chauth 2022 Moonrise Time in Bihar: जानिए करवा चौथ पर बिहार के अलग-अलग शहरों में कब होगा चांद का दीदार

पटना:Karwa Chauth 2022: पूरे देश में आज करवा चौथ ( Karwa Chauth 2022 ) का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज के दिन पर चांद का दीदार सबसे महत्वपूर्ण होता है. अबकी बार बिहार के अलग अलग शहरों में चांद कब निकलेगा, यह हर कोई जानना चाहता है. हर कोई यह भी जानना चाहता है कि बिहार में जारी बारिश के बीच उनके शहर में करवा चौथ के दिन मौसम ( Bihar Weather Update ) कैसा रहेगा. आज आसमान में चांद निकलेगा या बादल छाए रहेगा. इस बात को लेकर पूरे बिहार में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.

राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार में अभी पछुआ और दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना है. 15 अक्टूबर तक प्रदेश से मानसून लौट जाएगा. ऐसे में राज्य के कई जगहों पर आज बारिश हो सकती है.  

7 बजकर 44 मिनट पर चन्द्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा 
करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर ( गुरुवार ) को किया जा रहा है. राजधानी पटना में इस दिन चंद्रोदय रात के 7 बजकर 44 मिनट पर दिया होने वाला है. व्रती शाम को 7:44 बजे चन्द्रमा को अर्घ्य दे सकते हैं. वहीं गया में 7 बजकर 46 मिनट चंद्रोदय होगा. 

बिहारे के प्रमुख शहरों में चंद्रोदय का समय
पटना- 7 बजकर 44 मिनट
गया- 7 बजकर 46 मिनट
मुजफ्फरपुर- 7 बजकर 42 मिनट
भागलपुर- 7 बजकर 37 मिनट
पूर्णिया- 7 बजकर 34 मिनट

ये भी पढ़ें- Daily Horoscope 13 October: करवा चौथ पर इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, महिलाएं अपनी राशि के अनुसार पहने आज वस्त्र

Trending news