Patna: मोदी कैबिनेट का आज पहला विस्तार हो गया. इसमें बिहार के दो बड़े व नए चेहरे पशुपति पारस, आरसीपी सिंह को जगह मिली है. इसके अलावा, झारखंड से अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली है. भाजपा बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव को भी कैबिनेट में जगह मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा जानकारी ये है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने विभागों का बंटवारा कर दिया है. बिहार के कई केंद्रीय मंत्री ने इस्तीफा दिया है जबकि कई मंत्रियों के विभाग को बदला गया है. देखें बिहार व झारखंड के किस नेता के हिस्से कौन सा मंत्रालय आया है-


भूपेंद्र यादव- श्रम व पर्यावरण


आरसीपी सिंह- स्टील मंत्रालय


गिरिराज सिंह- ग्रामीण विकास व पंचायती राज


पशुपति पारस-खाद्य प्रसंसकरण


अन्नपूर्णा देवी- शिक्षा राज्य मंत्री


नित्यानंद राय- गृह राज्य मंत्री 


अश्विनी कुमार चौबे- राज्य मंत्री कंज्यूमर अफेयर 


संपूर्ण विभागों के बंटवारे की जानकारी यहां पढ़ें-